बाड़मेर

Barmer Accident: सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग को रौंदती हुई चली गई लग्जरी कार, 25 फीट तक घसीटा, मौके पर ही मौत

सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्रोई ने बताया कि सिणधरी रोड पर सरणु गांव के पास गोलाई में सड़क किनारे बैठे 65 वर्षीय बुजुर्ग गाजीखान निवासी सरणु को कार ने कुचल दिया।

बाड़मेरDec 12, 2024 / 09:14 am

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

Barmer Road Accident: बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र में सिणधरी रोड पर सरणु के पास सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग को अनियंत्रित लग्जरी कार ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि बुजुर्ग को कार करीब 20 से 25 फीट घसीटते ले गई। दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई।
सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्रोई ने बताया कि बाड़मेर के सिणधरी रोड पर सरणु गांव के पास गोलाई में सड़क किनारे बैठे 65 वर्षीय बुजुर्ग गाजीखान निवासी सरणु को कार ने कुचल दिया। इससे मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। मौके पर एकत्रित हुई भीड़ ने कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर वाहन चालक नरपतसिंह निवासी कुड़ला के खिलाफ तेजगति व लापरवाही से गाड़ी चलाकर हादसा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।

पशु आने से बेकाबू बाइक, सवार की मौत

जैसलमेर रोड पर ग्रामीण थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास सड़क पर पशु आने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महाबार पीथल निवासी तिलोकसिंह (31) पुत्र मोडसिंह बाइक पर सवार होकर शिव से बाड़मेर आ रहा था। रास्ते में सड़क पर अचानक पशु आ जाने से बाइक बेकाबू हो गई। सिर के बल गिरने पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
यह भी पढ़ें

युवतियों की सगाई टूट जाए, इसलिए आरोपी फोटो एडिट करके करता था वायरल, खुद का रिश्ता नहीं होने से खफा युवक की करतूत

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / Barmer Accident: सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग को रौंदती हुई चली गई लग्जरी कार, 25 फीट तक घसीटा, मौके पर ही मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.