scriptप्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोडऩे का आह्वान | Call to connect every child with education | Patrika News
बाड़मेर

प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोडऩे का आह्वान

शिक्षक संघ अम्बेडकर के प्रदेशाध्यक्ष व अन्य का स्वागत

बाड़मेरJul 18, 2021 / 11:22 pm

Dilip dave

प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोडऩे का आह्वान

प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोडऩे का आह्वान

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ माहौर, प्रदेश महामंत्री गोकुल राम मीणा, प्रदेश उप सभाध्यक्ष मुन्नालाल सेवाल, जोधपुर जिला सहसंयोजक पारसमल सिसोदिया के बाड़मेर प्रवास पर राजस्थान संघ अंबेडकर जिला कार्यकारिणी ने उनका स्वागत किया।
बाड़मेर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार नामा के नेतृत्व में मेघवाल समाज महाविद्यालय छात्रावास शहीद चौराहा बाड़मेर में साफा पहना कर ,माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । पारसमल सिसोदिया ने शिक्षा का महत्व समझाया और गांव-ढाणी के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोडऩे का आह्वान किया।
मुन्नालाल सेवाल ने संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। गोकुल राम मीणा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को अपनाकर सघर्ष करते हुए अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने और एकजुट रहकर संगठन को मजबूत करने के लिए कहा । त्रिलोकी नाथ माहौर ने तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण करने ,रोस्टर रजिस्टर संधारित करने और पुरानी पेंशन योजना लागू करने को विभाग और शिक्षा मंत्री के समक्ष रख जल्द पूरी करवाने का आश्वासन दिया।
जिला महामंत्री हीरालाल खोरवाल ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच संचालन अशोक कुमार देवपाल ने किया ।

जिला प्रवक्ता भंवरलाल खोरवाल , जिला उपाध्यक्ष सुरेश लीलावत और गिरधारी राम सेजू ,कोषाध्यक्ष रमेश कुमार ,संगठन मंत्री ओम प्रकाश गोसाई ,हरीश फुलवरिया ,हरिशंकर सांवरिया ,प्रचार मंत्री घनश्याम बैरवा, बाड़मेर ब्लॉक अध्यक्ष चेनाराम तंवर आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Barmer / प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोडऩे का आह्वान

ट्रेंडिंग वीडियो