बाड़मेर

Good News: राजस्थान के इन 14 गांवों में पहली बार बजेगी मोबाइल की रिंग, फुल स्पीड में दौड़ेगा इंटरनेट

बाड़मेर जिले के डीएनपी क्षेत्र में भी बीएसएनएल के 28 मोबाइल टावर 4जी के स्थापित करना प्रस्तावित है। इनमें से 10 टावर खड़े किए जा चुके हैं।

बाड़मेरDec 06, 2024 / 10:47 am

Rakesh Mishra

फाइल फोटो

महेंद्र त्रिवेदी
Barmer News: बीएसएनएल की 4जी सेवाएं बाड़मेर में भी शुरू हो चुकी हैं। जिले में कुल 42 साइट पर नए 4जी टावर स्थापित व अपग्रेड करते हुए चालू कर दिए गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को मोबाइल इंटरनेट स्पीड मोड पर उपलब्ध हो रहा है। बाड़मेर शहर में 5 स्थानों पर टावर्स को अपग्रेड करते हुए 4जी की सर्विस शुरू कर दी गई है। इससे शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
बाड़मेर-बालोतरा जिले में बीएसएनएल की ओर से ऐसे गांवों में भी टावर स्थापित किए गए हैं, जो काफी दूरस्थ हैं। इसके अलावा खास बात यह है कि 14 गांव ऐेसे भी हैं, जहां पहली बार कोई मोबाइल नेटवर्क पहुंचा है और वह बीएसएनएल ने उपलब्ध करवाया है। नेटवर्क नहीं होने के कारण इन गांवों में कभी मोबाइल की रिंग नहीं बजी। अब यहां पर आसानी के साथ मोबाइल से बात होगी और सेवाएं भी सीधे 4जी की मिल रही है। जहां पर साइट स्थापित की गई है। उसके आसपास के 4-5 किमी के दायरे में मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ताओं को मिलेगा।

डीएनपी एरिया में भी बजेगी मोबाइल रिंग

बाड़मेर जिले के डीएनपी क्षेत्र में भी बीएसएनएल के 28 मोबाइल टावर 4जी के स्थापित करना प्रस्तावित है। इनमें से 10 टावर खड़े किए जा चुके हैं। सर्विस शुरू करने के लिए प्रक्रिया जारी है। इसके बाद यहां साइट के आसपास के ग्रामीण इलाकों में करीब 4-5 किमी की परिधि में 4जी की सेवाएं मिलना शुरू हो जाएंगी।

जिले के ग्रामीण इलाकों में 186 टावर का लक्ष्य

बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में जहां कभी कोई मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचा है, ऐसे कुल 186 गांवों में 4जी मोबाइल टावर का लक्ष्य है। इलाकों में जहां पर सेटअप लगने के बाद टावर्स शुरू भी किए जा रहे हैं। वहीं पहले से स्थापित 118 टावर को अपग्रेड करते हुए 4जी सेवा से जोड़ा जाएगा। टावर्स को अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा है।

टावर्स के सभी उपकरण स्वदेशी

बीएसएनएल की ओर से स्थापित किए जा रहे 4जी टावर के सभी उपकरण स्वदेशी हैं। भारत में अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित उपकरणों की गुणवत्ता बेहतरीन है जो कनेक्टिविटी और इंटरनेट सर्विस के अनुभव को और बेहतर बनाएगी। अब नए स्थापित हो रहे 4जी टावर में समस्त मशीनरी स्वेदशी काम में ली जा रही है।

बाड़मेर में यहां पर 4जी टॉवर शुरू

शहर में अब तक कुल 5 साइट पर 4जी मोबाइल इंटरनेट टावर शुरू किए जा चुके हैं। इनमें इंद्रा नगर, बलदेव नगर, आरवीयूएनएल व रेलवे स्टेशन बाड़मेर सहित कुल पांच साइट शामिल हैं। उक्त इलाकों में बीएसएनएल की 4जी इंटरनेट की सेवाएं उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो रही है। शहर के पांचों टावर को 4जी में अपग्रेड किया गया है। वहीं शहरी क्षेत्र के अन्य टावर्स को भी अपग्रेड करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

बेहतर सेवाओं के लिए प्रयासरत

शहर सहित गांवों में 4जी इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए युद्ध स्तर पर नए टावर स्थापित करने के साथ अपग्रेड करने का कार्य चल रहा है। बीएसएनएल ने अब तक कुल 14 गांवों में मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने का कार्य किया है, जहां पहले कोई भी नेटवर्क नहीं पहुंचा है। कुल 186 गांवों में बीएसएनएल की ओर से 4जी टावर स्थापित किए जाने हैं। इनमें से कई गांवों में टावर लगाने के साथ 4जी की सेवाएं शुरू कर दी गई है। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाओं के लिए प्रयासरत हैं।
  • नरेश कुमार नवल, टीडीएम बाड़मेर
यह भी पढ़ें

Barmer Crime: मीटर रीडिंग लेने के लिए घर में घुसा था कर्मचारी, अचानक आए कुछ युवक, कर दी जमकर धुनाई

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / Good News: राजस्थान के इन 14 गांवों में पहली बार बजेगी मोबाइल की रिंग, फुल स्पीड में दौड़ेगा इंटरनेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.