हादसे की जानकारी मिलते ही महावीर ढाका पास की ढाणी से मौके पर पहुंचा तथा वीरमाराम, रमेश ढाका, ओम ढाका सहित अन्य साथियों को बुलाया। उन्होंने 108 एम्बुलेन्स को सूचना दी लेकिन संतोषप्रद जबाव नहीं मिलने पर राह चलते वाहन को रुकवाकर घायल जवानों को चौहटन एवं बाड़मेर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने समाजसेवी जगदीश ढाका, विश्नोई समाज के अध्यक्ष रामजीवन जांगू को सूचना दी, जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचे तथा रेफर सहित इलाज करवाने में तत्परता दिखाई। अस्पताल पहुंचाने पर अजय लेगा, सवाईलाल दर्जी, दीपक, दर्जी ने सहयोग किया।