बाड़मेर

भाई को डोडा की तस्करी के लिए लग्जरी कार की जरूरत पर रचा चोरी का षड्यंत्र, मालिक के घर के बाहर खड़ी कार उड़ाई

आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक कार चोरी करने के लिए असली चाबी चुराकर उसकी नकली बनाई और गत 1 नवम्बर को घर के आगे खड़ी कार चुराकर ले गए

बाड़मेरNov 07, 2024 / 09:17 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर शहर में घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार चोरी के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक कार का चालक और दूसरा कार मालिक की फर्म में अकाउंटेंट का काम करता है। आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक कार चोरी करने के लिए असली चाबी चुराकर उसकी नकली बनाई और गत 1 नवम्बर को घर के आगे खड़ी कार चुराकर ले गए। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

दो युवक रात में कार चोरी कर ले जाते हुए दिखे

एसपी नरेन्द्रसिंह मीना ने बताया कि चोरी नकबजनी के अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही करने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन भौकाल के तहत टीम ने बाड़मेर शहर में चोरी हुई लग्जरी कार को बरामद कर दो को गिरफ्तार किया है। मामले में प्रार्थी जेठमल पुत्र भूरचन्द जैन निवासी जैन न्याति नोहरे की गली ने रिपोर्ट में बताया कि गत एक नवम्बर की रात को अपनी लग्जरी कार घर के आगे खड़ी थी और लॉक भी की गई। दूसरे दिन सुबह देखा तो कार गायब थी। कार गायब होने पर पता किया तो दो युवक रात में करीब 1.40 बजे कार चोरी कर ले जाते हुए दिखे। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

फुटेज से मिले चोरी के सुराग

प्रकरण में थानाधिकारी लेखराज, महिपालसिंह एएसआई, प्रेमाराम हैड कांस्टेबल व डीएसटी के सुपरविजन में स्पेशल टीम बनाकर घटनास्थल व जिस रास्ते से कार चोरी कर ले जाने की संभावना थी, वहां पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए गए। टीम ने तकनीकी सहायता से पता लगाने के प्रयास किए और संदिग्धों से पूछताछ के दौरान आरोपी चेतन पुत्र खरथाराम निवासी कगाउ हाल चामुण्डा चौराहा के पास व जितेन्द्रकुमार पुत्र घमण्डीराम निवासी चूली को गिरफ्तार किया।

नकली चाबी बनाकर मालिक के ऑफिस में रखी

प्रार्थी की रीको क्षेत्र में महावीर इन्डस्ट्रीज नाम से फैक्ट्री हैं, जिसमें करीब चार सालों से चेतन पुत्र खरथाराम अकाउंटेंट का काम करता है। इसी फर्म के नाम लग्जरी कार है जिसका चालक जितेन्द्रकुमार पुत्र घमण्डीराम है। अकाउंटेंट चेतन का भाई थानाराम अफीम व डोडा की तस्करी करता हैं वह चालक जितेन्द्र का भी दोस्त हैं। उसे नई गाड़ी की जरूरत होने से उसने अपने भाई चेतन व दोस्त जितेन्द्र से बात की। तब मालिक की गाड़ी चोरी करने की साजिश रची गई। दोनों ने थानाराम को फर्म की कार की चाबी देकर उसकी हुबहू नकली चाबी तैयार करवाई। मालिक को शक नहीं हो इसके लिए नकली चाबी जेठमल के ऑफिस में रख दी। वहीं असली चाबी थानाराम ने अपने पास रखी। लग्जरी गाड़ी रात के समय ज्यादातर फैक्ट्री में ही खड़ी रहती थी, इसके कारण चोरी का मौका नहीं मिला। दिवाली पर गाड़ी को मालिक अपने घर लेकर आए वहां रात में खड़ी करके सो गए। इस बीच दिवाली पर रात में मौका देखकर जितेन्द्र, चेतन व थानाराम ने मिलकर असली चाबी से कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने डोडा की तस्करी के लिए कार चुराई थी।

Hindi News / Barmer / भाई को डोडा की तस्करी के लिए लग्जरी कार की जरूरत पर रचा चोरी का षड्यंत्र, मालिक के घर के बाहर खड़ी कार उड़ाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.