बालोतरा. शहर की बीपीएल कॉलोनी के बाशिंदों को चहुंओर से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां घर के सामने गंदा नाला और फैली गंदगी उन्हें नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर रही है तो दूसरी ओर खस्ताहाल आवास हादसे को न्योत रहे हैं तो घर के बाहर बनी सड़क भी जर्जर होने से आवागमन में भी दिक्कत सहनी पड़ रही है।
नगर के जोधपुर रोड गंदा नाला के सामने स्थित बीपीएल कॉलोनी के बाशिंदों का दर्द न राजनेताओं नजर आता है और ना ही नगरपरिषद प्रशासन का दिखता है। आमजन को इनकी चिंता नहीं है तो समाजसेवी भी खामोश है। एेसे में ये लोग शहर के बीचोंबीच रहने के बावजूद नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर है। इनके घरों के सामने गंदा नाला है, जिसमें पूरे शहर का कचरा व गंदा पानी बह कर आता है। इस पानी की दुर्गंध और मच्छर पनपने से बीमारियों का डर सताता है तो आवास भी जर्जर होने से हादसे की चिंता ने इनकी नींद उड़ाई हुई है। रही-सही कसर खस्ताहाल सड़क पूरी कर रही है।
उड़ती रेत के बीच सांस लेना दूभर- बीपीएल कॉलोनी की सड़क सांसी कॉलोनी, रबारियों का टांका सहित अन्य बस्तियों व गांव जेरला को जोड़ती है। इस पर यहां पूरे दिन वाहन गुजरते हैं। वाहनों की भारी आवाजाही पर रेत उड़ती है। इससे बीपीएल कॉलोनी के रहवासियों के लिए स्वच्छ सांस लेना दूभर हो गया है। दो साल से अधिक समय से सड़क खस्ताहाल है। इससे परेशान रहवासी, क्षेत्रवासी अनेकों बार नगर परिषद को समस्या से अवगत करवाकर सड़क मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन सिवाए आश्वासन के उन्हें आज दिन तक कुछ भी नहीं मिला है। इससे बीपीएल कॉलोनी व इससे जुड़ी कॉलोनियों के रहवासियों में रोष है।
सड़क क्षतिग्रस्त हो रही परेशानी – बीपीएल कॉलोनी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे गुजरना मुश्किल हो गया है। कई बार नगर परिषद से मरम्मत करवाने की मांग की, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं। – गुलाब चंद कृपलानी
सड़क क्षतिग्रस्त हो रही परेशानी – बीपीएल कॉलोनी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे गुजरना मुश्किल हो गया है। कई बार नगर परिषद से मरम्मत करवाने की मांग की, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं। – गुलाब चंद कृपलानी
परेशानियां ही परेशानियां- बीपीएल कॉलोनी सड़क के एक भाग का नामोनिशान ही मिट गया है। पूरे दिन वाहनों की भारी आवााजाही पर रेत उड़ती है। सांस लेना दूभर हो जाता है। गंदे नाले व क्षतिग्रस्त मकानो ंकी समस्या है। यहां तो परेशानियां ही परेशानियां हैं। – मोहम्मद शरीफ