scriptBarmer News: ड्यूटी पर जाने वाला था BSF जवान, लेकिन गले पर राइफल रखकर चलाई गोली, मौके पर दम तोड़ा | Border Security Force jawan died in Barmer | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: ड्यूटी पर जाने वाला था BSF जवान, लेकिन गले पर राइफल रखकर चलाई गोली, मौके पर दम तोड़ा

मृतक जवान की पहचान नीमकाथाना निवासी शंकरलाल गुर्जर (52) के रूप में हुई है। जवान बीएसएफ की 83वीं बटालियन में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था।

बाड़मेरNov 29, 2024 / 02:35 pm

Rakesh Mishra

File Photo

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान ने अपनी राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जवान ने सुबह ड्यूटी पर जाने से पहले यह खौफनाक कदम उठाया। बीएसएफ जवान भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात था। गोली लगने के बाद जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मृतक जवान की पहचान नीमकाथाना निवासी शंकरलाल गुर्जर (52) के रूप में हुई है। जवान बीएसएफ की 83वीं बटालियन में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। शुक्रवार सुबह सात बजे जवान ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन जवान ने अपनी राइफल से ठोड़ी के नीचे गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना बाड़मेर जिले के बाखासर जाटों का बेरा चैक पोस्ट की है।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद चौहटन डीएसपी और बाखासर थानाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस मामले की सूचना जवान के परिजनों को दे दी गई है।

Hindi News / Barmer / Barmer News: ड्यूटी पर जाने वाला था BSF जवान, लेकिन गले पर राइफल रखकर चलाई गोली, मौके पर दम तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो