माता-पिता का उठा साया तो सात बहनों की मदद को उठे हा थ, लाखों की सहायता
हीरानाथ गोस्वामी सेवानिवृत्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट जोधपुर ने ध्वजारोहण कर शिविर निरीक्षण किया। गोस्वामी ने अपने पुरानी जम्बुरियों के अनुभव बांटते हुए बाड़मेर स्काउट टीम से अपेक्षा की कि हर जम्बूरी में बाड़मेर के स्काउट गाइड केम्प क्राफ्ट की अलग पहचान है जिसे वे अब भी कायम रखेंगे। लक्ष्मी नारायण जोशी, आदर्श किशोर जानी व जलाल राम भील प्रधानाचार्य राउमावि बांदरा ने भी शिविर का अवलोकन किया। संचालन लीडर ट्रेनर डूंगरा राम जाखड़, सहायक यूनिट लीडर मनोहर लाल शर्मा, रुघनाथ राम वागेला, रिडमल राम जानी गीता माली आदि कर रहे हैं।साढ़े तीन लाख छात्राएं कर रही पैदल सफर, आधे सत्र बाद भी नहीं मिली साइकिलें
यह भी पढ़ें जिला स्तरीय लगोरी प्रतियोगिता में झाड़वा रही विजेताबाड़मेर. झाड़वा, लूणू खुर्द में 3 दिवसीय लगोरी प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि सरपंच खमीशाखान व पदमसिंह लूणू एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व खेल अधिकारी भीम सिंह व पृथ्वीराज सिंह लूणू रहे। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य दीपक जोशी ने आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता संयोजक अनोपसिंह सोढ़ा ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि 17 वर्ष छात्र व छात्रा में चैंपियन ट्रॉफ़ी राउमावि झाड़वा ने जीती। 19 वर्ष छात्र एसवीएस मॉडल चूली व छात्रा वर्ग में धारासर विजेता टीम रही। मैच रैफरी गोपाल सिंह, निर्मलकंवर व नखत सिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया गया। संचालन व्याख्याता दिलीप सिंह भादरेश ने किया।