बाड़मेर

बाड़मेर में दलित छात्र को टीचर ने लात घूंसों से जमकर पीटा, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

Barmer News: 21वीं सदी में भी जांत पांत का अंतर अभी खत्म नहीं हुआ है। राजस्थान के बाड़मेर जिले की एक चौंकाने वाली खबर है। एक दलित छात्र ने स्कूल के आफिस के पास रखी मटकी से पानी निकला और पी लिया। बस इसके बाद तो टीचर ने उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बुरी तरह पीटा। पूरा मामला पढ़ें ….

बाड़मेरJul 07, 2023 / 04:06 pm

Sanjay Kumar Srivastava

बाड़मेर

Dalit student beat up राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के नेतराड गांव के हायर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को सिर्फ इसलिए पिटा गया क्योंकि उसने मटकी से निकल कर पानी पी लिया था। पानी पीना उसके लिए मुसीबत बन गया। उसे ऐसा करते हुए स्कूल टीचर ने देख लिया था। बस फिर क्या था एक दलित को स्कूल की मटकी से पानी पीता देख टीचर बौरा गया। और उसने दलित छात्र को जमकर पीटा। गंदी गालियां दी। जातिसूचक शब्द कहे और लात भी मारी। इस मारपीट में छात्र बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी टीचर पर केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


छात्र गंभीर रुप से घायल

पीड़ित छात्र के पिता ने स्कूल के टीचर पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को उनका बेटा स्कूल गया था। तो उसने स्कूल में रखे मटके से पानी पी लिया। जिसके चलते स्कूल टीचर डूंगरा राम भड़क गए। और उन्होंने उनके बेटे को बुलाकर लात, घूंसों से बुरी तरह पीटा, जिस वजह से छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया।

यह भी पढ़े – जोधपुर साबरमती वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मे ‘फ्री राइड’ कर सकेंगे स्कूली बच्चे, रेलवे का तोहफा

पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई

पीड़ित छात्र के पिता ने कहा कि टीचर डूंगरा राम ने बेटे के प्राइवेट पार्ट पर भी लात मारी। जिसके चलते उनके बेटे की हालत बिगड़ गई। स्कूल के बच्चे बेटे को घर छोड़कर गए और दूसरे दिन बेटे ने दर्द होने पर उसने पहले अपने भाई और फिर परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद छात्र के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

आरोपी टीचर ने कहा, फंसाया जा रहा है

पीड़ित छात्र के पिता के लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए आरोपी टीचर डूंगरा राम ने कहा है कि सोमवार की बात है, मैंने छात्र को प्रार्थना के वक्त लाइन में लगने को कहा था। इसके अलावा कुछ नहीं कहा। न कभी बच्चों से मारपीट की और न जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। टीचर ने आरोप लगाया उन्हें गांव की राजनीति या किसी अन्य वजह से परेशान करने के लिए केस दर्ज किया गया है।

जांच कमेटी बनाई – ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

मामले को लेकर चौहटन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमराराम ने कहा, विडियो सामने आने के बाद हमें पता चला है। हमने 4 सदस्य की कमेटी बना दी है।

यह भी पढ़े – इश्क में डूबी स्कूली छात्रा व टीचर चेन्नई में बरामद, अब क्या होगा आगे जानिए

Hindi News / Barmer / बाड़मेर में दलित छात्र को टीचर ने लात घूंसों से जमकर पीटा, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.