scriptबाड़मेर: स्टेशन रोड बाजार में औद्योगिक क्षेत्र जितना शोर, अस्पताल का साइलेंस जोन रात में भी नहीं शांत | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर: स्टेशन रोड बाजार में औद्योगिक क्षेत्र जितना शोर, अस्पताल का साइलेंस जोन रात में भी नहीं शांत

राजकीय अस्पताल का साइलेंस जोन भी शांत नहीं है। शोरगुल इतना बढ़ गया है कि यहां पर रात में भी मानक से ज्यादा ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है। वहीं बाड़मेर के आवासीय और कमर्शियल इलाकों में भी शोर का स्तर स्टैंडर्ड से ज्यादा है।

बाड़मेरOct 13, 2024 / 08:53 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर शहर में मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध राजकीय अस्पताल का साइलेंस जोन भी शांत नहीं है। शोरगुल इतना बढ़ गया है कि यहां पर रात में भी मानक से ज्यादा ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है। वहीं बाड़मेर के आवासीय और कमर्शियल इलाकों में भी शोर का स्तर स्टैंडर्ड से ज्यादा है। वहीं शहर का औद्योगिक क्षेत्र रीको इलाका शांत है। बढ़ते वाहन और दिन-रात आवाजाही के चलते शहरी क्षेत्र में साउंड लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। यह खुलासा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अगस्त महीने के बुलेटिन में हुआ है।

5 स्थानों पर मॉनिटरिंग

शहर में 5 स्थानों पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से मॉनिटरिंग हो रही है। इसमें राजकीय जिला अस्पताल, स्टेशन रोड बाजार, हाई स्कूल रोड व आरएमएमएस रीको शामिल है। चारों स्थानों पर लगातार 24 घंटे रखी जा रही है। मॉनिटरिंग का समय 12-12 घंटे निर्धारित है। जिसमें सुबह 6 से रात 10 और रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक नाइज लेवल मापा जाता है।

इंडस्ट्री जितना शोरगुल से भरा है स्टेशन बाजार

औद्योागिक क्षेत्र में शोर का स्तर दिन में 70 डेसिबल निर्धारित है। लेकिन यहां बाड़मेर में इंडस्ट्री में तो शोर नहीं है। लेकिन कमर्शियल एरिया स्टेशन रोड बाजार में शोर का लेवल दिन में 69.8 डेसिबल है। शहर में स्थिति यह है कि जहां पर शोर कम होना चाहिए, वहां बढ़ा है, इसके विपरित इंडस्ट्री में नाइज पाल्यूशन नहीं जैसी स्थिति है।

शहर की आबोहवा में घुल रहा शोर का जहर

शहरों में वाहन बेतहाशा बढ़े है। इसी तरह डीजे और लाउडस्पीकर का उपयोग तथा निर्मार्ण कार्य भी लगातार अधिक हो रहा है। ऐसे में शहरी क्षेत्रों की स्थिति अशांत हो रही है। आवासीय और कमर्शियल क्षेत्र की आबोहवा में शोर का जहर घुल रहा है। अस्पताल का साइलेंस जोन भी खतरे की जद है। स्टैंडर्ड से अधिक शोर रोगियों की सेहत को खराब कर रहा है। चिकित्सा विशेषज्ञ बताते है कि निर्धारित से ज्यादा शोर दिमाग पर असर डालता है जो संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए घातक है।

बाड़मेर में कहां कितना शोर

राजकीय जिला अस्पताल
अस्पताल के साइलेंस जोन में शोर का स्टैंडर्ड स्तर दिन में 50 और रात में 40 डेसिबल है। लेकिन यहां पर क्रमश: दिन में 59.9 व 55.5 डीबी तक शोर है।
सभा भवन महावीर नगर
यह इलाका आवासीय है। मानक लेवल 55 व 45 दिन और रात का है। जबकि इस इलाके में 61.3 व 55.6 डेसिबल तक ध्वनि प्रदूषण है।

स्टेशन रोड बाजार
बाजार का क्षेत्र कमर्शियल जोन में आता है। यहां पर नाइज लेवल 65 व 55 का मानक निर्धारित है। लेकिन इस इलाके में दिन में 69.8 व रात में 67.5 डीबी तक है।
हाई स्कूल रोड
रहवासीय इलाके में दिन से अधिक रात में यहां शोरगुल ज्यादा है। रात में यहां पर शोर का लेवल 45 के मुकाबले 52.6 डेसिबल है। दिन में स्टैंडर्ड से 0.6 डीबी कम है।
आरएमएमएस रीको
बाड़मेर का औद्योगिक क्षेत्र है। एरिया में दिन में 75 व रात में 70 डीबी का मानक है। जबकि यहां 63.6 व 52.9 डेसिबल अगस्त में रहा है। जो इंडस्ट्रियल स्टैंडर्ड से काफी कम है।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर: स्टेशन रोड बाजार में औद्योगिक क्षेत्र जितना शोर, अस्पताल का साइलेंस जोन रात में भी नहीं शांत

ट्रेंडिंग वीडियो