ए वर्ग की लिग्राइट माइंस में मिला अवार्ड
खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर क्षेत्र की छह लिग्राइट माइंस में सोनड़ी अव्वल रही। इसके अलावा गिरल, मातासुख लिग्राइट नागौर, कपूरड़ी माइंस, जालिपा व बरसिंगसर माइंस बीकानेर दौड़ में शामिल रही। माइंस की कार्य गुणवत्ता के लिए खान विभाग की चार सदस्यीय टीम ने वर्ष-2018 में भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार की थी, उसके आधार पर अवार्ड दिया गया।
खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर क्षेत्र की छह लिग्राइट माइंस में सोनड़ी अव्वल रही। इसके अलावा गिरल, मातासुख लिग्राइट नागौर, कपूरड़ी माइंस, जालिपा व बरसिंगसर माइंस बीकानेर दौड़ में शामिल रही। माइंस की कार्य गुणवत्ता के लिए खान विभाग की चार सदस्यीय टीम ने वर्ष-2018 में भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार की थी, उसके आधार पर अवार्ड दिया गया।
– सोनड़ी माइंस अव्वल खनन क्षेत्र में खनन श्रमिकों की सुरक्षा व क्षेत्र में लगे संसाधन को खतरे से सुरक्षित व सुरक्षित वातावरण पाया गया। खान सुरक्षा सप्ताह में ए वर्ग की लिग्नाइट माइंस में प्रथम रहने का अवार्ड मिला है। – एससी शर्मा, माइनिंग हैड, आरएसएमएमएल
यह भी पढ़िए, शिव थानाधिकारी बने पुलिस उप अधीक्षक
बाड़मेर. बाड़मेर जिले के शिव थानाधिकारी मानाराम गर्ग को उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सेल बाड़मेर लगाया है। यहां तैनात डिप्टी भंवरलाल सीरवी को अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सेल जोधपुर ग्रामीण लगाया गया।
बाड़मेर. बाड़मेर जिले के शिव थानाधिकारी मानाराम गर्ग को उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सेल बाड़मेर लगाया है। यहां तैनात डिप्टी भंवरलाल सीरवी को अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सेल जोधपुर ग्रामीण लगाया गया।