Barmer Unique Marriage Procession : बाडमेर के निकटवर्ती बिलासर गांव के सरपंच के बारात निकासी को लेकर किए नवाचार को ग्रामीणों ने खूब सराहा। सरपंच ने बारात को अलग अंदाज में ले जाने के लिए 101 ट्रैक्टर मंगवाए। इस पर करीब 500 बारातियों को बिठाया। खास बात यह थी की ट्रैक्टर के साथ ट्रोली नहीं थी। खुद दूल्हा भी ट्रैक्टर चलाते हुए ससुराल पहुंचा। बारात दस किलोमीटर दूर गांव नाकोड़ा गई। बारात को देखने लोगों का हुजूम उमड़ा। पूरे दिन इसकी चर्चा की। धोती, साफा, कुर्ते में बाराती पहुंचे। युवा सरपंच ने बताया कि पारंपरिक रीति रिवाज व अलग अंदाज के लिए उसने यह किया। बारात बुधवार शाम 6 बजे रवाना हुई।
बाड़मेर•Feb 29, 2024 / 10:09 am•
Sanjay Kumar Srivastava
101 ट्रैक्टरों पर सवार होकर दुल्हा व बाराती विवाह करने पहुंचे।
बारातियों ने धोती, साफा, कुर्ते पहन रखे थे।
खुद दूल्हा भी ट्रैक्टर चलाते हुए पहुंचा ससुराल।
101 ट्रैक्टरों पर करीब 500 बारातियों को बिठाया।
Hindi News / Photo Gallery / Barmer / Photo : 101 ट्रैक्टरों पर निकली सरपंच की अनोखी बारात, चौंके लोग