बाड़मेर

बाड़मेर की रूमा देवी का कलेक्शन ब्लैक एंड व्हाइट छाया, जीता डिजाइनर ऑफ दी ईयर अवाॅर्ड

विश्व महिला दिवस को राष्ट्रपति के हाथों नारी शक्ति अवार्ड पाने वाली बाड़मेर की रूमा देवी ( Ruma Devi )को एक और कामयाबी मिली है। रूमा देवी को अब डिजाइन ऑफ द ईयर-2019 ( Design of the Year Award 2019) का अवार्ड से नवाजा गया है।

बाड़मेरJul 18, 2019 / 02:50 pm

Kamlesh Sharma

बाड़मेर। विश्व महिला दिवस को राष्ट्रपति के हाथों नारी शक्ति अवार्ड पाने वाली बाड़मेर की रूमा देवी ( ruma devi )को एक और कामयाबी मिली है। रूमा देवी को अब डिजाइन ऑफ द ईयर-2019 ( Design of the Year Award 2019) का अवार्ड से नवाजा गया है। दिल्ली के प्रगति मैदान में टैक्सटाइल फेयर इंडिया (टीएफआई) द्वारा मंगलवार को आयोजित फैशन शो प्रतियोगिता में बाड़मेर की रूमा देवी ( barmer ruma devi )ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें डिजाइनर ऑफ द ईयर-2019 प्रदान किया गया।
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि कंटेंस्ट का पहला राउंड रूमा देवी ने मई में क्लीयर कर लिया था। जिसमें पूरे भारत से 14 प्रतिभावान यंग डिजाइनर्स को दूसरे राउंड के लिए चयनित किया गया। गत 16 जुलाई को कंटेंस्ट के फाइनल राउंड के प्रतिभागियों ने पने कलेक्शन रैम्प पर उतारे। जिसमें रूमा का ब्लैक एंड वाइट कलेक्शन प्रथम स्थान पर रहा।
 

शो में फैशन गुरु एवं डायरेक्टर प्रसाद विड़प्पा, सुपर वुमन मॉडल नयनिका चटर्जी, वरिष्ठ डिजाइनर अब्राहम एंड ठाकुर, पायल जैन, टी.एम. कृष्णामूर्ति एवं भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री के 240 समूहों के प्रतिनिधि व 40 देशों के व्यापार प्रतिनिधियों सहित फैशन जगत की विभिन्न हस्तियां उपस्थित रहीं।
 

barmer
बाड़मेर की कला को मिली नई ऊंचाई
रूमा ने बताया कि इस अवार्ड ने बाड़मेर व राजस्थान की कला को नई ऊंचाई दी है। बाड़मेर के क्राफ्ट कलस्टर के दस्तकारों के लिए नवीन संभावनाओं के द्वारा खोले हैं। अवार्ड के साथ उन्हें पेरिस का टूर पैकेज भी मिला है। रूमा अपनी टीम के साथ फ्रांस जाकर बाड़मेर के हस्तशिल्प के लिए नवीन संभावनाओं की तलाश करेंगी।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर की रूमा देवी का कलेक्शन ब्लैक एंड व्हाइट छाया, जीता डिजाइनर ऑफ दी ईयर अवाॅर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.