बाड़मेर में दो दिनों से बरसात, सावन के आखिरी दिनों में मेघ मेहरबान
बाड़मेर. थार में दूसरे दिन रविवार शाम को हल्की बरसात हुई। जिले के कुछ स्थानों के साथ बाड़मेर शहर में भी तेज हवा के साथ बादल बरसे। कुछ देर तक चली बारिश से सड़कें तरबतर हो गई। दो दिनों से बरसात के चलते गर्मी से काफी राहत मिली है।
बरसात का महीना माना जाना वाले सावन के आखिरी दो दिनों में थार में मेघ कुछ मेहरबान हुए हैं। शनिवार को भी रात्रि में रुक-रुक कर बरसात होती रही। रविवार सुबह 8.30 बजे तक बाड़मेर में 12 एमएम बरसात रेकार्ड की गई।
अच्छी बारिश का इंतजार
अभी जमकर बारिश नहीं हो पा रही है। मानसून का सीजन पूरी तरह से खाली ही चला गया। जिले में अब तक बरसात कुल 90 एमएम ही हुई है। जो इस दौरान सामान्यत: होने वाली बारिश का एक तिहाई ही है। ऐसे में अभी तक अच्छी बरसात का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ दिनों में और अच्छी बरसात होगी।
अगले दिनों में बरसात का कोई अलर्ट नहीं
मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर जिले के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इसके चलते जिले में मौसम सामान्य बने रहने की उम्मीद है। हालांकि दो दिनों से शाम के समय अचानक मौसम में बदलाव के चलते हल्की बरसात का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि बरसात हो सकती है।