बाड़मेर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को लेकर बाड़मेर जिला राजकीय अस्पताल द्वारा जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को बाड़मेर पीएमओ संजीव मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तम्बाकू निषेध रैली अस्पताल से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी। रैली के दौरान तम्बाकू का सेवन ना करने व बीमारियों के बारे में अवगत करवाया गया। पीएमओ संजीव मित्तल ने बताया तम्बाकू से कैंसर की संभावना बढ़ जाती है, तम्बाकू से दूर रहने व इसका सेवन ना करने के उद्देश्य से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर रैली का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों में अवेयरनेस लाने के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
बाड़मेर। माहे रमजान मुबारक का तीसरा व अंतिम अशरा जहन्नुम से आजादी का माना गया है। जहन्नुम सेे आजादी के अंतिम माहे रमजान के जुम्मे की रोज हजारों की तादाद में मौमीन भाईयों ने स्थानीय गांधी चौक स्थित जामा मस्जिद में पेश इमाम मौलाना हाजी लाल मोहम्मद सिद्धिकी की इमामत में जुम्मे की नमाज अदा की। बाद नमाज़ के हजारों हाथ खुदा की बारगाह में देश की खुशहाली व अमनों अमान के लिए उठे। जुम्मातुल विदा के मौके पर मुस्लिम भाईयों के चेहरों पर मायुसी व आंखों से आंसु झलकते नजर आये। गमगीन मौमीन भाईयों ने एक साथ खुदा की बारगाह में अपनी नम आंखों से इबादत करते हुये अपने गुनाहों की माफी मांगते हुए गरीब, यतीम, मिस्कीनों की मदद के लिए खास दुआएं की। इस दौरान प्रत्येक मौमीन रमजान के प्रति अपनी अकीदत पेश कर खुदा की बारगाह में सर झुकाते, कुरान शरीफ की तिलावत करते दिखाई दिए। बाद में नमाज़ जुम्मातुल के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने अलविदा माहे रमज़ान व सलातो सलाम पढा।