थानाधिकारी विशनसिंह ने बताया कि बाड़मेर के सूजा का निवाण गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र रूपाराम, दलपतराम पुत्र रूपाराम व दो अन्य ट्रैक्टर पर सवार होकर गुजरात के लिए रवाना हुए थे। बीच रास्ते में नवापुरा गांव के पास लूणी नदी में पानी का बहाव देख नहाने उतर गए। गहराई ज्यादा होने पर अशोक व दलपत दोनों डूब गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नागरिक सुरक्षा व ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया है। पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव राजकीय अस्पताल बाखासर की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।