बाड़मेर

Barmer News: मकान से चल रहा था काला कारोबार, पुलिस ने हटाया बिस्तर तो मिली ऐसी चीज

Rajasthan Crime News: पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मादक पदार्थ की खरीद फरोत के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

बाड़मेरNov 15, 2024 / 02:51 pm

Rakesh Mishra

Barmer Crime News: बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने डीएसटी बाड़मेर की सूचना पर कस्बे के विष्णु नगर स्थित रहवासी मकान से 69 ग्राम 48 मिलीग्राम स्मैक के साथ बिक्री की गई राशि व दो इलेक्ट्रिक कांटे तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए। साथ ही आरोपी को गिरतार किया है।
धोरीमन्ना थानाधिकारी बगड़ूराम व टीम गश्त कर रही थी, इस दौरान डीएसटी बाड़मेर के प्रभारी की सूचना पर विष्णु नगर के मकान में सुनिल कुमार पुत्र जयकिशन विश्नोई निवासी कुहारों की बेरी कोजा हाल विष्णु नगर के यहां तलाशी ली गई। वहां कमरे में बिस्तरों के नीचे छुपाकर रखी हुई 69 ग्राम 48 मिलीग्राम स्मैक, बिक्री से प्राप्त 24,210 रुपए नकद मिले। साथ ही स्मैक को तोलने के लिए उपयोग में लिया जाने वाले दो इलेक्ट्रिक कांटे व तीन मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मादक पदार्थ की खरीद फरोत के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

आपराधिक रेकार्ड

पुलिस के अनुसार आरोपी सुनिल के कब्जे से पूर्व में पुलिस थाना धोरीमना टीम द्वारा 29 ग्राम 52 मिलिग्राम स्मैक बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया था। उक्त प्रकरण में गत सितंबर में उसे कोर्ट से जमानत मिली थी। अब उसे फिर से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें

Naresh Meena: कलक्टर फोन करते-करते थक गईं, नरेश मीना ने नहीं दिया जवाब, SDM थप्पड़ कांड में एक और खुलासा

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / Barmer News: मकान से चल रहा था काला कारोबार, पुलिस ने हटाया बिस्तर तो मिली ऐसी चीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.