बाड़मेर

Barmer News: पशु चराने की बात पर झगड़ा, फिर पत्नी-बच्चों के सामने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

Barmer Murder News: गोचर भूमि पर पशु चराने पर फतेहसिंह व आरोपी सवाईसिंह के बीच चार दिन से विवाद चल रहा था। फतेहसिंह ने सवाईसिंह के साथ मारपीट की थी।

बाड़मेरOct 24, 2024 / 05:03 pm

Rakesh Mishra

Barmer News: चौहटन थाना क्षेत्र के आकोड़ा गांव की सरहद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया है, जिसमें एक जने की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को दस्तयाब किया गया है। अन्य की तलाश जारी है। चौहटन पुलिस के अनुसार आकोड़ा गांव में दो पक्षों के बीच गोचर भूमि पर पशु चराने की बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने कुल्हाड़ी के वार कर फतेहसिंह (60) पुत्र रूपसिंह को मौत के घाट उतार दिया।

मिलती थीं जान से मारने की धमकियां

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां से मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी सवाईसिंह पुत्र रामसिंह, लालसिंह पुत्र नींबसिंह, भीखसिंह पुत्र कमलसिंह, सालमसिंह पुत्र कमलसिंह, सवाईसिंह पुत्र जुगतसिंह, मुप्तसिंह पुत्र बाबूसिंह निवासी आकोड़ा व अजिया खां पुत्र बसंतखां निवासी गंगाला के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज जांच प्रारंभ की गई है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को दस्तयाब किया गया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी जान से मारने की धमकियां भी देते थे। फतेहसिंह ने चौहटन थाने में रिपोर्ट देकर आरोपियों को पाबंद भी करवाया था।

चार दिन से विवाद

गोचर भूमि पर पशु चराने पर फतेहसिंह व आरोपी सवाईसिंह के बीच चार दिन से विवाद चल रहा था। फतेहसिंह ने सवाईसिंह के साथ मारपीट की थी। इससे नाराज सवाईसिंह ने फतेहसिंह को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और धोरों के बीच सूनसान घर पर साथियों के साथ पहुंच गया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से फतेहसिंह के हाथ-पैर भी तोड़ दिए। साथ ही पत्नी व बच्चों को बंधक बना दिया। कुल्हाड़ी से वार करने के बाद लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गए। सूचना पर चौहटन डिप्टी कृतिका यादव, थानाधिकारी पदमाराम मौके पर पहुंचे। इसके बाद एफएसल व एमओबी की टीम भी मौके पर पहुंची व शव मोर्चरी में रखवाया। जहां परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस घटनास्थल की वीडियोग्राफी किए बिना और सहमति के मृतक का शव अस्पताल लेकर आई है। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें

एक ही जाति के युवक-युवती ने दी जान, मौत से पहले देर रात चचेरे भाई को भेजा था मैसेज, जानिए क्या लिखा था

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / Barmer News: पशु चराने की बात पर झगड़ा, फिर पत्नी-बच्चों के सामने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

लेटेस्ट बाड़मेर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.