संयुक्त निदेशक ने शनि मंदिर गेहू रोड पर मलेरिया पीवी केस पीड़ित के घर जाकर जानकारी ली तथा आवश्यक सलाह दी। उन्होंने पीएचसी सनावड़ा का निरीक्षण किया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अनुपस्थित पाए गए। बीसीएमओ को चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पीएचसी लोहारवा स्टाफ उपस्थित नहीं मिला, जो समय से पूर्व ही निकल गए। बाड़मेर के उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना के निरीक्षण में ओपीडी में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त चिकित्सक लगाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त डीडीसी खोलने के निर्देश पीएमओ को दिए। पार्किंग व्यवस्था को सुचारू करने को पाबंद किया।