बाड़मेर

बाड़मेर समाचार: सरकारी स्कूल में ‘अवैध संबंध’ के लिए छात्राओं को मजबूर करता था शिक्षक, शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने लिया एक्शन

नागाणा थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने समेत अन्य आरोपों के आधार पर मामला दर्ज किया है।

बाड़मेरNov 06, 2024 / 12:10 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: छात्राओं पर अनैतिक दबाव बनाने और अशोभनीय हरकतें करने के आरोपी कार्यवाहक प्रधानाचार्य को लेकर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को तुरंत एक्शन के निर्देश दिए। जिला कलक्टर की ओर से गठित तीन सदस्यीय कमेटी इस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने शिक्षामंत्री को शिकायत की।

शिक्षामंत्री दिलावर ने लिखा

बाड़मेर के सरकारी विद्यालय में हैडमास्टर की ओर से अवैध संबंध घटित यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक है। इस प्रकार का कृत्य विद्यालय जैसे पवित्र शैक्षणिक संस्थान में किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। इस गंभीर प्रकरण में संज्ञान लेते हुए दूरभाष के माध्यम से उच्च अधिकारियों से विस्तृत वार्तालाप कर त्वरित जांच एवं कड़ी कार्रवाई के लिए उन्हें निर्देशित किया गया।

क्या था मामला

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि शिक्षक का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह छात्राओं पर अनैतिक संबंध के लिए दबाव डाल रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए कि शिक्षक लगातार छात्राओं के साथ में दुर्व्यवहार व अशोभनीय हरकतें करता है। पूर्व में समझाइश की गई, लेकिन हरकतों से बाज नहीं आया। इस पर जिला कलक्टर ने एक कमेटी का गठन कर जांच प्रारंभ की थी।

मामला दर्ज, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

नागाणा थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने समेत अन्य आरोपों के आधार पर मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने शिक्षक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर मामले को लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: तो क्या कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा जाएंगे जेल! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान से खलबली

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / बाड़मेर समाचार: सरकारी स्कूल में ‘अवैध संबंध’ के लिए छात्राओं को मजबूर करता था शिक्षक, शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने लिया एक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.