15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर: अब तक 55417 प्रवासी आए, 9995 की रवानगी

-आवागमन का आंकड़ा 65 हजार के पार

less than 1 minute read
Google source verification
file

बाड़मेर: अब तक 55417 प्रवासी आए, 9995 की रवानगी

बाड़मेर। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को जिले में कुल 686 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 140 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि गुजरात से 517, महाराष्ट्र से 69, उत्तरप्रदेश से 13, मध्यप्रदेश से 17, आन्ध्रप्रदेश से 6, दिल्ली से 2, कर्नाटक से 17, हरियाणा से 1, बिहार से 2, तमिलनाडु से 2, तेलंगाना से 5, असम से 6, पश्चिम बंगाल से 6, केरल से 4, दमन द्वीप से 1, गोवा से 10 एवं झारखण्ड से 2 को मिलाकर कुल 686 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। अब तक कुल 55417 प्रवासियों का आगमन हो चुका है।
140 ने किया प्रस्थान
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से उत्तर प्रदेश के लिए 4, बिहार के लिए 50, गुजरात के लिए 22, उत्तराखण्ड के लिए 47 एवं तेलंगाना के लिए 17 को मिलाकर कुल 140 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 9995 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान की अनुमति दी गई है।