जन सुनवाई में कम आए फरियादी, कलक्टर ने सुनी 11 परिवेदना
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गईं। परिवादियों को जिला कलक्टर लोक बंधु ने अपने सामने कुर्सी पर बैठाकर परिवेदना सुन मौके पर निस्तारण किया। इसके बाद जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में चार प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
अधिकारी स्वंय करें जांच
जिला कलक्टर ने कहा कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का 10 दिन के भीतर प्राथमिकता के साथ प्रभावी निस्तारण किया जाकर परिवादियों को राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को समिति के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए किसी प्रतिनिधि की बजाय स्वंय जांच कर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना लॉक डाउन की वजह से लम्बे समय बाद समिति की बैठक आयोजित हो पाई है, इसलिए अब दर्ज प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही की जाकर परिवादियों को राहत पहुंचाई जाए।
कलक्टर ने सुनी परिवेदना
इसी तरह जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रस्तुत परिवेदनाओं पर संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न समस्याओं से जुड़े कुल 11 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें कई लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने को कहा गया।