बाड़मेर

अस्पताल में सो रहे परिजन की जेब साफ, 10 हजार रुपए पार

-जिला अस्पताल की एमसीएच यूनिट परिसर में सो रहे परिजन की जेब साफ-सीसीटीवी फुटेज में पीडि़त ने जताया एक व्यक्ति पर संदेह-अस्पताल चौकी पुलिस ने खंगाले फुटेज

बाड़मेरJul 23, 2021 / 08:39 pm

Mahendra Trivedi

अस्पताल में सो रहे परिजन की जेब साफ, 10 हजार रुपए पार

बाड़मेर. जिला अस्पताल की एमसीएच यूनिट में सो रहे एक परिजन की जेब पर गुरुवार तड़के कोई हाथ साफ कर गया। पीडि़त को कुछ देर बाद पता चला कि उसकी जेब में पर्स नहीं है। उसने इधर-उधर देखा तो पर्स पास में पड़ा मिला, लेकिन वह खाली था, उसमें से 10 रुपए पार हो गए। इस संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई में अपने परिजन के भर्ती होने के कारण उनकी देखभाल को गेहूं गांव निवासी राणसिंह अस्पताल परिसर की पहली मंजिल पर सोए हुए थे। पीडि़त का कहना है कि वह बुधवार रात को वार्ड के पास सीढिय़ों के नजदीक सो रहा था, उनके पास रिश्तेदार किशनसिंह भी थे। रात को करीब 4 बजे एक व्यक्ति वहां आया और उनके पास सो गया। उसने चादर ओढ़ रखी थी। कुछ देर बाद उसे अहसास हुआ कि किसी ने उसे धक्का दिया है, लेकिन नींद में होने के कारण ध्यान नहीं दिया। इस बीच ही उनकी पेंट की जेब से पर्स पार हो गया। कुछ देर बाद तड़के करीब पांच बजे आंख खुली तो पर्स के लिए जेेब पर हाथ रखा तो वहां नहीं मिला। इधर-उधर देखा तो पास में पड़े मिले पर्स से 10 हजार रुपए गायब मिले।
दौड़ता हुआ नीचे भागा
पीडि़त राणसिंह 10 हजार चोरी होने पर दौड़ता हुआ नीचे की तरफ भागा। अस्पताल से बाहर आया तो उसे एक व्यक्ति चादर ओढ़ा हुआ दिखा तो उसे संदेह हुआ और वह अस्पताल चौकी गया। वहां से वापस लौटा तो वह संदिग्ध व्यक्ति वहां नहीं था।
मां को दे दिया मोबाइल, इसलिए बच गया
पीडि़त ने बताया कि उसने सोने जाने के पहले ही अपनी मां को मोबाइल दे दिया था कि कहीं चोरी ना हो जाए। लेकिन रुपए अपने पर्स में रहने दिए। इस बीच वह रात को ही जाकर सो गया। थकान की वजह से उसे नींद आ गई और रात में कोई उसके पर्स से 10 रुपए लेकर फरार हो गया।
सुबह पुलिस ने देखे फुटेज
अस्पताल चौकी को सूचना देने पर गुरुवार सुबह सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए। इस दौरान पीडि़त राणसिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति जो चादर ओढ़े हुए सीढिय़ां उतर कर नीचे आया था, उस पर संदेह जाहिर किया है।
कुछ दिनों पहले हो गया था बच्चा चोरी
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल की एमसीएच यूनिट के वार्ड में भर्ती महिला का नवजात गत 9 जुलाई को तड़के चोरी हो गया था। राहत यह रही कि उसी दिन देर शाम को बच्चा सुरक्षित रूप से सिणधरी रोड पर एक बैग में मिल गया था। लेकिन बच्चा चोरी के आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।

Hindi News / Barmer / अस्पताल में सो रहे परिजन की जेब साफ, 10 हजार रुपए पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.