इन बिंदुओं से रैंक निर्धारित
- * विभिन्न पुरस्कारों में चयनित विद्यार्थियों की तादाद के आधार पर- पचास फीसदी पर दस अंक व साठ फीसदी व अधिक पर 15 अंक
- * नामांकन के आधार पर विद्यार्थियों की उपिस्थति- कुल छात्रों की 85 फीसदी हाजिरी पर 3 अंक, कुल विद्यार्थियों की 95 फीसदी उपिस्थति पर 5 अंक
- * विद्यार्थियों को पुस्तकालय से पुस्तक वितरण- दस अंक कुल नामांकित विद्यार्थियों का
- * बोर्ड परीक्षा में चार या पांच स्टार प्राप्त करने वाले विद्यालयों का प्रतिशत- विद्यालयों का पचास फीसदी पर बीस अंक, विद्यालयों के साठ फीसदी पर तीस अंक
- * कुल नामांकन वृद्धि पर प्रति प्रतिशत एक अंक, कुल दस अंक
- * जिले में उजियारी पंचायतों का प्रतिशत- 85 फीसदी पंचायतों पर 3 अंक, 95 फीसदी पर 5 अंक
- * विद्यार्थियों का जनआधार प्रमाणीकरण- 70 फीसदी विद्यार्थियों का प्रमाणीकरण तीस अंक, 95 प्रतिशत पर 5 अंक
- * ज्ञान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त राशि के आधार पर अंक
- * पीटीएम में अभिभावकों की उपिस्थति- पचास फीसदी पर तीन अंक, साठ प्रतिशत पर पांच अंक
- * एमएमसी, एसडीएमसी बैठक आयोजित करने वाले विद्यालयों के आधार पर अंक
- * आइसीटी लैब कक्षाकक्ष युक्त विद्यालयों का प्रतिशत- साठ फीसदी पर तीन अंक, 75 प्रतिशत पर 5 अंक
- * खेल मैदान, साठ फीसदी विद्यालयों पर तीन अंक, 75 फीसदी पर पांच अंक
यह भी पढ़ें