15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में मिला एक और नया कोरोना संक्रमित

छुट्टी से लौटा जवान जांच में पॉजिटिव-फिर शुरू हो गया है संक्रमितों का मिलना

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर में मिला एक और नया कोरोना संक्रमित

बाड़मेर में मिला एक और नया कोरोना संक्रमित

बाड़मेर. कोविड संक्रमण के मामले फिर से बढऩे लगे हैं। कुछ दिनों पहले एक साथ मिले चार मामलों के बाद रविवार को एक नया केस और सामने आया है। छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे 13 बीएसएफ बटालियन का जवान संक्रमित मिला है।
बाड़मेर में संक्रमण का सिलसिला कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ था। इसके बाद कुछ दिनों के अंतराल से संक्रमित मिल रहे हैं। हालांकि संक्रमितों के मामलो में यह सामने आया है कि अधिकांश बाहर से आने वाले ही पॉजिटिव मिले हैं। रविवार को पॉजिटिव मिला 37 साल का जवान भी छुट्टी के बाद बाड़मेर लौटा था, जो कोविड जांच में पॉजिटिव मिला। टाउन हॉल परिसर में जांच करने वाले लैब टैक्नीशियन बिहारीलाल पंवार के अनुसार अब नमूनों के लिए कतारें लगने लगी है। रोजाना के नमूने बढ़ रहे हैं।
नमूनों बढ़े तो रिपोर्ट दो बार
मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में नमूनों की संख्या बढऩे पर अब रिपोर्ट दो बार जारी की जा रही है। सुबह व शाम को अलग-अलग रिपोर्ट आने से लोगों को समय पर नेगेटिव-पॉजिटिव की जानकारी मिल रही है।
अब स्कूलों में भी लगातार होगी सैम्पलिंग
बाड़मेर की सरकारी व निजी स्कूलों में भी रेंडमली कोरोना सैम्पलिंग शुरू हो गई है। पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया के अनुसार इसके लिए एक टीम भी गठित की गई है जो छात्रावास और स्कूलों में जाकर नमूने एकत्रित करेंगी।