14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर: संदिग्ध मरीजों में आई कमी, 38 नए पॉजिटिव मिले

-जिले में 373 एक्टिव केस, 76 को मिली छुट्टी-नमूना संग्रहण केंद्रों पर संदिग्धों की कतारें नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर: संदिग्ध मरीजों में आई कमी, 38 नए पॉजिटिव मिले

बाड़मेर: संदिग्ध मरीजों में आई कमी, 38 नए पॉजिटिव मिले

बाड़मेर. जिले में कोविड-19 के 38 केस नए मिले हैं। वहीं 76 मरीज स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं अब नमूनों की संख्या में काफी कमी आई है। नमूना संग्रहण केंद्रों पर दोपहर तक लगी रहने वाली कतारें अब खत्म हो गई है। दोपहर बाद नमूने के लिए आने वाले एक-दुक्का ही रह गए हैं।
बाड़मेर में संक्रमितों की संख्या में कमी के साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी लगातार घटती जा रही है। अब एक्टिव केस केवल 373 ही रह गए हैं। वहीं रिकवरी होने के कारण अस्पताल और कोविड सेंटर खाली हो रहे हैं।
कोविड नमूनों के लिए नहीं कतारें
बाड़मेर शहर के टाउन हॉल में कोविड नमूनों के लिए संदिग्ध मरीजों की लम्बी कतारें लगती थी। लेकिन पिछले दो दिनों से यहां पर मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। सोमवार को दोपहर सवा बारह बजे तक यहां पर 100 मरीजों के नमूने लिए जा चुके थे। इसके बाद यहां पहुंचने वाले इक्का-दुक्का लोग ही थे।
कहां कितने मरीज भर्ती
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि सोमवार को 208 संक्रमित राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 15 राजकीय अस्पताल बालोतरा, 3 निजी अस्पतालों में एवं 37 मरीज एमबीसी कॉलेज बाड़मेर में भर्ती रहे। वहीं 54 मरीज होम आइसोलेशन में है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 154 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 7 संदिग्ध कोविड मरीज बालोतरा उप जिला अस्पताल में भर्ती चल रहे हैं।