बाड़मेर

लॉकडाउन : बाड़मेर पुलिस सख्त, 18 वाहन जब्त, 12 गिरफ्तार

बिना किसी कार्य के बाहर घूमने वाले लोगों के चालान
18 से अधिक वाहन जब्त

बाड़मेरMar 29, 2020 / 09:23 pm

Mahendra Trivedi

लॉकडाउन : 18 वाहन जब्त, 12 गिरफ्तार

बाड़मेर.लॉकडाउन में पुलिस सख्त नजर आ रही है। पुलिस ने बिना किसी कार्य के बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान कर रविवार को 18 से अधिक वाहनों को जब्त किया। साथ ही अलग-अलग थानों की पुलिस 12 जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते 18 वाहनों को सीज किया। साथ ही 104 वाहनों के चालान बनाकर 8 हजार 250 रुपए का जुर्माना वसूल किया। पुलिस ने किए 12 जने गिरफ्तार एसपी के अनुसार गिड़ा पुलिस थाने ने खेताराम पुत्र मुलाराम निवासी डाबलिया कोलू। पचपदरा पुलिस ने विनोद पुत्र बुद्वाराम निवासी अजीत, सोहन पुत्र रामचन्द्र निवासी अजीत। बालोतरा पुलिस ने सोरभसिंह पुत्र सुरेशसिंह निवासी कानपुर उतरप्रदेश, छोटेलाल पुत्र कालुराम निवासी सरमीरा नालन्दा बिहार, दिनेशसिंह पुत्र नरेन्द्रंिसह निवासी कानपुर उतरप्रदेश, जितेन्द्र कुमार पुत्र बेजनाथ निवासी फैजाबाद उतरप्रदेश, पवनसिंह पुत्र किशनसिंह निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश, रामजीलाल पुत्र रामनाथ निवासी भिण्ड मध्यप्रदेश, देवीसिंह पुत्र डुगरसिंह निवासी शेरगढ़, विजयराम पुत्र किलेदार निवासी भिण्ड मध्यप्रदेश, अजयपुरी पुत्र खेमपुरी निवासी बालोतरा को लॉकडाउन की अवेहलना करने पर गिरफ्तार किया।

Hindi News / Barmer / लॉकडाउन : बाड़मेर पुलिस सख्त, 18 वाहन जब्त, 12 गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.