बाड़मेर

राजस्थान में फिर शर्मनाक घटना, महिला को अर्द्धनग्न कर घुमाया, वीडियो वायरल

Balotra Viral Video : बालोतरा जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को अर्द्धनग्न अवस्था में गांव में घुमाने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई तथा 4 महिलाओं समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बाड़मेरApr 14, 2024 / 02:51 pm

Kirti Verma

Balotra Viral Video : बालोतरा जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को अर्द्धनग्न अवस्था में गांव में घुमाने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई तथा 4 महिलाओं समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वीडियो में अर्द्धनग्न महिला को कुछ महिलाएं गाली-गलौच करते हुए बाल पकड़ कर खींच रही है। पीड़ित महिला तथा महिला को अर्द्धनग्न घुमाने वाली महिलाएं अलग-अलग समुदायों की बताई जा रही हैं। घटना शुक्रवार की है। पुलिस की आधा दर्जन टीमें अन्य संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ को लेकर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है। घटनाक्रम सामने आने के बाद बालोतरा एसपी, एएसपी समेत कई टीम मौके पर पहुंची है। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सिवाना वृत्ताधिकारी को सौंपी है। पीड़ित महिला की काउंसलिंग के लिए काउंसलर भी बुलाया गया है।

एसपी व टीम ने किया समदड़ी में कैंप
महिला को अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाने का वीडियो वायरल होने के मामला शनिवार को पुलिस के ध्यान में आया। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया, एएसपी धर्मेन्द्रसिंह यादव, सिवाना वृत्ताधिकारी नीरज शर्मा समदड़ी थाने पहुंचे तथा वहां पर घटना को लेकर कैंप किया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल के लिए पुलिस की सायबर, व क्राइम ब्रांच समेत 6 स्पेशल टीमें बनाई गई है। सायबर व अन्य टीमों ने तकनीकी व अन्य तरीकों से मामले की जांच-पड़ताल शुरु की है।

यह भी पढ़ें

दुल्हन के हाथ से अभी नहीं छूटा था मेहंदी का रंग, सड़क हादसे में थम गईं सांसें, सास ने भी तोड़ा दम

2 नामजद आरोपियों समेत 6 गिरफ्तार
महिला को अर्द्धनग्न कर घुमाने व वीडियो वायरल करने के घटनाक्रम का पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी खेताराम, वागाराम समेत 4 अन्य महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीमें आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

यह भी पढ़ें

23 घंटे से आग का तांडव… सिलेंडर फटने से दहशत में लोग, दस लाख लीटर पानी भी नहीं कर पाया काबू

Hindi News / Barmer / राजस्थान में फिर शर्मनाक घटना, महिला को अर्द्धनग्न कर घुमाया, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.