scriptस्टूडेंट्स को तरस रहे सरकारी कॉलेज, बार-बार बढ़ानी पड़ रही प्रवेश की डेट, अब 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन | Applications are not coming in colleges, date extended again, now admission till 10th July---Photo | Patrika News
बाड़मेर

स्टूडेंट्स को तरस रहे सरकारी कॉलेज, बार-बार बढ़ानी पड़ रही प्रवेश की डेट, अब 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन

कॉलेजों में अपेक्षा से बहुत कम आवेदन मिलने के चलते आयुक्तालय ने बुधवार शाम को आदेश जारी करते हुए अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जुलाई निर्धारित की है। इसके बाद अब 22 जुलाई से कॉलजों में शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

बाड़मेरJul 03, 2024 / 10:16 pm

Mahendra Trivedi

college online admission
सरकारी कॉलेजों में प्रवेश की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। पूर्व में दूसरी बार बढ़ाई गई तारीख का बुधवार को आखिरी दिन था। लेकिन कॉलेजों में अपेक्षा से बहुत कम आवेदन मिलने के चलते आयुक्तालय ने बुधवार शाम को आदेश जारी करते हुए अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जुलाई निर्धारित की है। इसके बाद अब 22 जुलाई से कॉलजों में शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

प्रवेश के आवेदन उम्मीद के अनुरूप नहीं आए

कॉलेजों में प्रवेश को लेकर पूर्व में आयुक्तालय ने जून में कार्यक्रम जारी किया था। इसके अनुसार एक जुलाई से कक्षाएं शुरू होनी थी। लेकिन कॉलेजों में प्रवेश को लेकर पूरे प्रदेश में स्थिति यह सामने आ रही है कि कॉलेज विद्यार्थियों को तरस रहे है। खासकर जो कॉलेज पिछले तीन-चार साल में खुले है, वहां पर भी प्रथम वर्ष में प्रवेश के आवेदन उम्मीद के अनुरूप नहीं आए।

तीसरी बार बढ़ाई प्रवेश की तारीख

सरकारी कॉलेजों की स्थिति को देखते हुए बुधवार शाम को कॉलेज आयुक्तालय ने आवेदन की तिथि को तीसरी बार आगे बढा दिया। अब छात्र-छात्राएं 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। शुरुआत में आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून थी और कक्षाएं एक जुलाई से शुरू हो जानी थी। अब कक्षाएं शुरू करने की नई तिथि 22 जुलाई कर दी गई है।
  • अब यह रहेगा कार्यक्रम
  • -10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन
  • -13 जुलाई ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन
  • -15 जुलाई अंतिम वरियता और प्रतीक्षा सूची प्रकाशन
  • -18 जुलाई कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन और ई-मित्र पर शुल्क जमा
  • -19 प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन
  • -20 जुलाई प्रवेशित स्टूडेंटस का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन
  • -22 जुलाई प्रथम वर्ष के सेमेस्टर-प्रथम का शिक्षण कार्य प्रारंभ

Hindi News/ Barmer / स्टूडेंट्स को तरस रहे सरकारी कॉलेज, बार-बार बढ़ानी पड़ रही प्रवेश की डेट, अब 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो