बाड़मेर

स्टूडेंट्स को तरस रहे सरकारी कॉलेज, बार-बार बढ़ानी पड़ रही प्रवेश की डेट, अब 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन

कॉलेजों में अपेक्षा से बहुत कम आवेदन मिलने के चलते आयुक्तालय ने बुधवार शाम को आदेश जारी करते हुए अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जुलाई निर्धारित की है। इसके बाद अब 22 जुलाई से कॉलजों में शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

बाड़मेरJul 03, 2024 / 10:16 pm

Mahendra Trivedi

सरकारी कॉलेजों में प्रवेश की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। पूर्व में दूसरी बार बढ़ाई गई तारीख का बुधवार को आखिरी दिन था। लेकिन कॉलेजों में अपेक्षा से बहुत कम आवेदन मिलने के चलते आयुक्तालय ने बुधवार शाम को आदेश जारी करते हुए अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जुलाई निर्धारित की है। इसके बाद अब 22 जुलाई से कॉलजों में शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

प्रवेश के आवेदन उम्मीद के अनुरूप नहीं आए

कॉलेजों में प्रवेश को लेकर पूर्व में आयुक्तालय ने जून में कार्यक्रम जारी किया था। इसके अनुसार एक जुलाई से कक्षाएं शुरू होनी थी। लेकिन कॉलेजों में प्रवेश को लेकर पूरे प्रदेश में स्थिति यह सामने आ रही है कि कॉलेज विद्यार्थियों को तरस रहे है। खासकर जो कॉलेज पिछले तीन-चार साल में खुले है, वहां पर भी प्रथम वर्ष में प्रवेश के आवेदन उम्मीद के अनुरूप नहीं आए।

तीसरी बार बढ़ाई प्रवेश की तारीख

सरकारी कॉलेजों की स्थिति को देखते हुए बुधवार शाम को कॉलेज आयुक्तालय ने आवेदन की तिथि को तीसरी बार आगे बढा दिया। अब छात्र-छात्राएं 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। शुरुआत में आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून थी और कक्षाएं एक जुलाई से शुरू हो जानी थी। अब कक्षाएं शुरू करने की नई तिथि 22 जुलाई कर दी गई है।

Hindi News / Barmer / स्टूडेंट्स को तरस रहे सरकारी कॉलेज, बार-बार बढ़ानी पड़ रही प्रवेश की डेट, अब 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.