scriptबालिका छात्रावास के लिए छह बीघा, साढ़े ग्यारह लाख रुपए व कमरों की घोषणा | Announcement of six bighas, eleven and a half lakh rupees | Patrika News
बाड़मेर

बालिका छात्रावास के लिए छह बीघा, साढ़े ग्यारह लाख रुपए व कमरों की घोषणा

– रक्तदान की अहमियत उसको पता जिसको होती जरूरत- चौधरी
– राजपुरोहित न्याति नोहरे में रक्तदान शिविर का आयोजन

बाड़मेरNov 28, 2021 / 11:59 pm

Dilip dave

बालिका छात्रावास के लिए छह बीघा, साढ़े ग्यारह लाख रुपए व कमरों की घोषणा

बालिका छात्रावास के लिए छह बीघा, साढ़े ग्यारह लाख रुपए व कमरों की घोषणा

बाड़मेर. स्थानीय श्री खेतेश्वर राजपुरोहित न्याति नोहरे में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हेमसिंह महाबार की पुण्यतिथि पर राजपुरोहित समाज की बालिकाओं के लिए छात्रावास का निर्माण के लिए उनकी धर्मपत्नी तुलछ कंवर ने उ5 बीघा जमीन वन एवम पर्यावरण मंत्री हेमा राम चौधरी के हाथो से समाज को छात्रावास के नाम सुपुर्द की।
वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि रक्तदान जैसे कार्यक्रमों का करवाना गर्व का विषय है। जिसे रक्तदान की आवश्यकता होती है उनको इसकी अहमियत का पता है। युवाओं को जागरूक कर रक्तदान शिविर का आयोजन करवाने चाहिए।वहीं, भाजपा नेत्री प्रियंका चौधरी, हेमसिंह महाबार की 6 पुत्रियों के साथ 101 युवाओं ने रक्तदान किया।
गंगादेवी धर्मपत्नी नीम्बसिंह जुडि़या ने माता मिश्रोंदेवी सांथुआ बांदरा की स्मृति में उत्तरलाई में एक बीघा जमीन समाज को भेंट की। कन्या छात्रावास के लिए 5 लाख चारदीवारी के लिए गोविंद सिंह, 5 लाख 51 हजार प्रताप सिंह राजगुरू बिसुखुर्द परिवार, एक लाख नाथु सिंह परिवार बोथिया, एक कमरा निर्माण जेठू सिंह बोथिया, एक कमरा निर्माण के लिए कल्याण सिंह सिधप परिवार जुडि़या, एक कमरा निर्माण के लिए अर्जुन सिंह सरपंच बालेरा, एक कमरा निर्माण के लिए जगदीश सिंह किशन सिंह झाबरा ने घोषणा की।
हेमंत राजपुरोहित ने बताया कि हेमसिंह महाबार व गौरव सैनानी विशन सिंह जुडि़या की प्रथम पुण्यतिथि पर राजपुरोहित न्याति नोहरा बाड़मेर में रविवार को नया सवेरा सेवा संस्थान एवं राजगुरु गु्रप बिसुखुर्द के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 101 यूनिट रक्तदान किया गया।कानसिंह राजगुरु ने कहा कि नया सवेरा सेवा संस्थान हर तीसरे महीने रक्तदान शिविर लगा राजकीय चिकित्सालय में ब्लड की कमी को पूरा करती है, यह कार्य सराहनीय है।
रामसिंह बोथिया ने कहा कि ग्रुप सदस्य बाड़मेर में ही नहीं हर शहर में ब्लड की आवश्यकता की पूर्ति करते हैं।बाड़मेर विधायक मेवा राम जैन ने कहा कि राजपुरोहित समाज में हेमसिंह महाबार एवम विशन सिंह जुडि़या के योगदान का भुलाया नहीं जा सकता। हेमसिंह महाबार का सपना था कि समाज की बालिकाओं के लिए छात्रावास का निर्माण हो, उनकी धर्मपत्नी ने सपने को साकार किया उसके लिए भी साधुवाद। साथ ही उन्होंने राजपुरोहित समाज को आश्वासन भी दिया कि बालिका छात्रावास निर्माण में जहां भी जरूरत होगी वहां सहयोग किया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, भाजपा महामंत्री स्वरूप सिंह खारा, उप पुलिस अधीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित, उप पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र आडा, जोगराज़ सिंह जुडि़या, युवा उद्यमी जोगेंद्र सिंह चौहान, कैप्टन खुमान सिंह रड़वा, मोहन सिंह भंवरिया, जिला परिषद सदस्य शंकर सिंह सिणेर, शेंभूसिंह बालासर, भंवर सिंह बिसुखुर्द, भंवर सिंह बांदरा, पंचायत समिति सदस्य खुमानसिंह लंगेरा, गोपाल सिंह महाबार, प्रेम सिंह लंगेरा, चांपसिंह पुषड, खींवराज सिंह लखा, आरएलपी नेता थान सिंह डोली, बालेरा सरपंच अर्जुन सिंह बालेरा उपस्थित थे।
संचालन बाबू सिंह राजगुरु बिसुखूर्द ने किया।

Hindi News / Barmer / बालिका छात्रावास के लिए छह बीघा, साढ़े ग्यारह लाख रुपए व कमरों की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो