बाड़मेर

नाराज ग्रामीणों ने धरना दिया, आश्वासन पर समाप्त किया

लोगों के एकत्रित होकर धरना देने की सूचना पर तहसीलदार पचपदरा गोपीकिशन पालीवाल, जसोल थाना अधिकारी चंद्रसिंह मौके पर पहुंचे। इन्होंने ग्रामीणों से समझाईस पर धरना समाप्त करने की मांग की। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इन्होंने प्रशासन व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अवैध खनन व परिवहन कर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इनके आतंक से लोगों का पैदल गुजरना मुश्किल हो गया है। हर दिन हादसे हो रहे हैं। प्रशासन व पुलिस अवैध बजरी खनन व परिवहन का काम करने वाला के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

बाड़मेरOct 14, 2024 / 11:45 pm

Dilip dave

अवैध बजरी खनन के ​खिलाफ रोष

बिठूजालूनी नदी में अवैध बजरी खनन व परिवहन से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को लूनी नदी रपट पर धरना दिया। डेढ़ से दो घंटे मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इससे वाहन चालकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। प्रशासन व पुलिस के अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।

लूनी नदी में हो रहा बजरी खनन

लूनी नदी के सटे गांवों में लंबे समय से बजरी का अवैध खनन व परिवहन हो रहा है। गांव बिठूजा में हर दिन खुली धूप में धड़ल्ले से बजरी का खनन व परिवहन होता है। अल -सुबह से देर रात तक होने वाले इस अवैध काम से आमजन में रोष है। रविवार शाम बजरी से भरे ट्रैक्टर चालक ने तेज गति, लापरवाही से चलाते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मारी। इससे वह गंभीर घायल हुआ । बालोतरा में प्राथमिक उपचार बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / नाराज ग्रामीणों ने धरना दिया, आश्वासन पर समाप्त किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.