scriptरेगिस्तान में किसानों की मेहनत ने लिख दी नई इबारत, राजस्थान के इस जिले में पैदा होने लगा दस अरब का अनार | Anar Ki kheti: Pomegranate Cultivation in Barmer rajasthan | Patrika News
बाड़मेर

रेगिस्तान में किसानों की मेहनत ने लिख दी नई इबारत, राजस्थान के इस जिले में पैदा होने लगा दस अरब का अनार

रेगिस्तान में किसानों की मेहनत ने एक नई इबारत लिख दी। पानी मिलते ही किसान कुओं से सिंचाई करने लगे और देखते ही देखते अनार राज्य का बीस प्रतिशत और करीब दस अरब का अनार बाड़मेर में पैदा होने लगा है।

बाड़मेरApr 02, 2024 / 02:14 pm

Kamlesh Sharma

Anar Ki kheti: Pomegranate Cultivation in Barmer rajasthan

रेगिस्तान में किसानों की मेहनत ने एक नई इबारत लिख दी। पानी मिलते ही किसान कुओं से सिंचाई करने लगे और देखते ही देखते अनार राज्य का बीस प्रतिशत और करीब दस अरब का अनार बाड़मेर में पैदा होने लगा है।

बाड़मेर। रेगिस्तान में किसानों की मेहनत ने एक नई इबारत लिख दी। पानी मिलते ही किसान कुओं से सिंचाई करने लगे और देखते ही देखते अनार राज्य का बीस प्रतिशत और करीब दस अरब का अनार बाड़मेर में पैदा होने लगा है। बावजूद इसके प्रोसेसिंग यूनिट और पैकेजिंग नहीं हो रही है। जरूरी है कि किसानों को अनार उत्पादकता के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यहां महाराष्ट्र की तर्ज पर अनार मार्केट डवलप करे।

चुनावों में किसानों के हितों के मुद्दों पर बात होती है लेकिन किसान अपनी मेहनत से जितना पैदा कर रहे है उतना मुनाफा हाथ नहीं लगता। जमीन पर पसीना बहाने वाले किसान बाजार में उतरते है तो उनके हाथ पर कमाई मामूली लगने लगी है, जबकि बाजार इसका बड़ा हिस्सा ले रहा है। ऐसी ही हालत बाड़मेर में अनार की है। यहां अनार की पैदावार के अनुरूप दाम मिले तो आने वाले समय में अनार की बड़ी मण्डी बाड़मेर होगा।

बाड़मेर-जैसलमेर- बालोतरा तीनों जिलों में पैदावार
अनार की यह बम्पर पैदावार बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा के तीनों ही इलाकों में हो रही है। बालोतरा के पास में बुडीवाड़ा,जागसा इलाके से लेकर सिवाना तक है तो बाड़मेर में धोरीमन्ना-गुड़ामालानी में अनार की पैदावार करने लगे है। जैसलमेर के नहरी इलाके में अनार है तो शिव के रेगिस्तानी इलाके जुड़िया गांव तक पैदावार होने लगी है। राज्य का बीस प्रतिशत अनार बाड़मेर पैदा कर रहा है।

यह भी पढ़ें

मंडी में रोजाना आ रहे 10 हजार प्याज के कट्टे, इस बार भाव तेज रहने के आसार

क्या चाहिए

प्रोसेसिंग यूनिट

पैकेजिंग

कोल्ड स्टोरेज

ग्रेडिंग मशीन

यों बढ़ रही पैदावार हैक्टेयर में

2010-30

2011-100

2015-3500

2017-4000

2019-6000

2021-7500

2022-8000

2023-10000

Hindi News / Barmer / रेगिस्तान में किसानों की मेहनत ने लिख दी नई इबारत, राजस्थान के इस जिले में पैदा होने लगा दस अरब का अनार

ट्रेंडिंग वीडियो