बाड़मेर

शिक्षित व्यक्ति की समाज को ले जा सकता है आगे- विधायक

जटिया समाज की पहली लाइब्रेरी का शुभारंभ

बाड़मेरAug 09, 2021 / 12:02 am

Dilip dave

शिक्षित व्यक्ति की समाज को ले जा सकता है आगे- विधायक

बाड़मेर. जटिया (रैगर) समाज सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को जटिया समाज शिक्षण संस्थान में लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन, विशिष्ट अतिथि सभापति दिलीप माली, एससी/एसटी एकता मंच संयोजक लक्ष्मण बडेरा, पूर्व अति.मुख्य अभियंता ताराचंद जाटोल, डॉ.सिद्धार्थ चौहान, डॉ. वीरेंद्र सिंगाडिय़ा, पार्षद भूरीदेवी सुवांसिया, पार्षद मिश्रीमल सुवांसिया, पार्षद भीमराज खोरवाल, पार्षद किशन मेघवाल आदि अतिथियों ने फीता काट लाइबे्ररी का शुभारम्भ किया।
विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही समाज को आगे ले जा सकते हैं इसलिए समाज शिक्षा को सबसे दें। समाज की यह लाइब्रेरी सभी छात्रों के लिए बहुत ही उपयेगी साबित होगी। रमेश बडेरा, चन्दन जाटोल, स्वपन चौहान ने लाइब्रेरी की उपयोगिता को लेकर विचार व्यक्त किए।भीम आर्मी जिलाध्यक्ष महिपाल खोरवाल ने वार्ड 22 में विकास कार्यो करवाने की मांग रखी।
लक्ष्मण बडेरा ने जटिया समाज के सभी लोगों को अपने घर से एक-एक किताब लाइब्रेरी को भेंट करने की बात कही। अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चौहान ने समाज के सभी लोगो से अपील की कि अपने रहन-सहन, खान-पान के खर्चे कम करके सबसे पहले अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराएं। उपाध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल, मिश्रीमल जैलिया ने अतिथियों का स्वागत किया।
नरसिंह गोंसाई का जटिया समाज को एक बीघा जमीन भेंट करने पर अभिनंदन किया गया। मंच संचालन अधिशासी अभियंता मिश्रीमल जैलिया ने किया। कोषाध्यक्ष प्रतापचन्द जैलिया, विशनाराम बाकोलिया, पूनमचंद खोरवाल, देवराज सुवांसिया, उम्मेद जाटोल, मांगीलाल सिंगाडिय़ा, दुर्गाराम बडेरा, सम्पतराज सुवांसिया, हेमराज खोरवाल, रमेश मौर्य आदि उपस्थित थे।
ये की घोषणाएं- शिव नगर टाउनशिप में 5वीं तक का सरकारी विद्यालय के लिए 20 लाख की घोषणा जिसमें दो हॉल बनाए जाएंगे। चौहटन रेलवे फाटक पर अंडर एवं ओवर ब्रिज, बाड़मेर शहर में 150 करोड़ बजट से सीवरेज लाइन दुरुस्त कराने, रुपाणियों की ढाणी शिव नगर में पानी की पाइप लाइन बिछाने, जटिया समाज की 6 बीघा जमीन पर हॉल के लिए 20 लाख, जटिया समाज हनुमान मंदिर में गल्र्स लाइब्रेरी के लिए 5 लाख की घोषणा की गई।

Hindi News / Barmer / शिक्षित व्यक्ति की समाज को ले जा सकता है आगे- विधायक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.