scriptRajasthan News: रीट परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने का आरोपी तीन साल बाद गिरफ्तार | Accused of making dummy candidates sit for REET exam was arrested after three years | Patrika News
बाड़मेर

Rajasthan News: रीट परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने का आरोपी तीन साल बाद गिरफ्तार

REET Exam 2021: आरोपी के दीपावली पर्व पर घर पर आने की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। उसको रहवासीय घर के पास खेत में फसल कटाई करने के दौरान दस्तयाब किया। प्रकरण में अब तक कुल 19 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

बाड़मेरNov 05, 2024 / 07:58 am

Rakesh Mishra

reet exam
Rajasthan News: बालोतरा जिला पुलिस ने रीट परीक्षा 2021 में अभ्यर्थी की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा उत्तीर्ण करवाने के मामले में तीन वर्ष से फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिले में वांछित व इनामी अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान धर कर भर के तहत पुलिस ने कार्रवाई की।
निरीक्षक सहीराम मय टीम ने 24 सितम्बर 2021 को रीट परीक्षा में असल अभ्यर्थी की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा उत्तीर्ण करवाने के आरोप में पूर्व में सुरेश कुमार, रमेश कुमार को गिरफ्तार कर कई अभ्यर्थियों के दस्तावेज, राशि इत्यादि जब्त की थी। थाना में 22 व्यक्तियों के विरूद्ध नामजद प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया और इसमें शामिल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया। शेष फरार आरोपियों के विरूद्ध 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी, वृत्ताधिकारी बालोतरा अनिल पुरोहित के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। टीम ने सूचना संकलन, तकनीकी सहायता से प्रकरण में वांछित इनामी अपराधी मोटाराम पुत्र बाबूलाल विश्नोई उम्र 30 वर्ष निवासी राजीवनगर पुलिस थाना सांचौर को 3 नवम्बर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। मोटाराम पुलिस के भय से सिद्धपुर, गुजरात में खाने की होटलों, रिश्तेदारी के यहां अलग-अलग जगह छुपकर फरारी काट रहा था। उसके दीपावली पर्व पर घर पर आने की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। उसको रहवासीय घर के पास खेत में फसल कटाई करने के दौरान दस्तयाब किया। प्रकरण में अब तक कुल 19 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

प्रकरण में भूमिका

रीट परीक्षा 2021 अनुचित तरीके से उत्तीर्ण करने के लिए अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी हापूराम को बैठाने के लिए हापुराम व मोटाराम का मिश्रित फोटो स्कैन किया। कूटरचना करने के लिए आरोपी मोटाराम ने रमेश को अपने फोटो व शैक्षणिक दस्तावेज देकर रीट परीक्षा का कूटरचित आवेदन किया । पुलिस ने उक्त डमी अभ्यर्थी हापुराम व षड़यंत्रकारी रमेश को पूर्व में गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Barmer / Rajasthan News: रीट परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने का आरोपी तीन साल बाद गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो