बाड़मेर

रात में लगी आग से किराणा की दुकान स्वाह

वस्त्रनगरी बालोतरा में शनिवार रात एक दुकान में लगी आग ने व्यापारी को लाखों का नुकसान दे दिया। व्यापारी किराणे की दुकान बंद कर घर गया था शनिवार रात करीब चार बजे लोगों ने सूचना दी की दुकान में धुआं उठ रहा है। इस पर वह परिवार सहित दौड़ा-दौड़ा दुकान पहुंचा लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और सामान जल गया।

बाड़मेरOct 06, 2024 / 11:26 pm

Dilip dave

लाखों का नुकसान

बालोतरा नगर के समदड़ी रोड स्थित किराना की दुकान में शनिवार देर रात आग लगने से लाखों रुपए कीमत सामान जलकर राख हो गया। कई घंटे प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस पर रहवासी लोगों ने राहत महसूस की।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब 4:00 बजे बालोतरा के समदड़ी रोड स्थित छगनलाल माली की किराणा की दुकान में आग लगी। अल सुबह मार्ग से गुजरत रहे लोगों ने दुकान में धुआं उठते देख फोन लगाकर दुकानदार को इसकी जानकारी दी। इस पर दुकानदार के परिवार सदस्य दौड़ेदौड़े यहां पहुंचे। लेकिन तब तक आग अधिक फैल चुकी थी।

आगे बुझाने का प्रयास रहा विफल

वहीं इनकी आवाज सुन मौहल्ले के लोग भी यहां बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। इन्होंने आग बुझाने के प्रयास करने के साथ दमकल को इसकी सूचना दी। इस पर कुछ ही समय बाद नगर परिषद व सीईटीपी ट्रस्ट की दमकल गाडियां यहां पहुंची। इन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया।

2 घंटे बाद आग पर काबू

कुछ कुछ अंतराल में दमकल की चार पहुंची गाडियों के प्रयास पर करीब 2 घंटे बाद आग पर काफी हद तक काबू पाया जा गया। सुबह आग लगने की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्रित हुए। इस पर मार्ग बंद किया गया। किराणा की दुकान में तेल, घी , खाद्य सामग्री होने पर पूरे दिन थोड़ी-थोड़ी देर बाद धुंधगती रही। इस पर दोपहर तक आग बुझाने का काम जारी था। घटना की जानकारी पर विधायक अरुण चौधरी ने पहुंच इसकी जानकारी ली। दुकानदार को ढांढस बंधवाया। जानकारी अनुसार शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी। आग लगने की घटना से लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर नष्ट हुआ।

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / रात में लगी आग से किराणा की दुकान स्वाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.