आकाश से आई आफत,महिला पर गिरी, क्या हुआ पढ़े समाचार
– महिला को अस्पताल में किया भर्ती
आकाश से आई आफत,महिला पर गिरी, क्या हुआ पढ़े समाचार
सिणधरी उपखंड के भूका थानसिंह की घटनासिणधरी. उपखंड के भूका थानसिंह में रविवार को बारिश के दौरान एक रहवासी ढाणी के पास बने बकरियों के बाड़े पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण चार बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। बकरियों को चरा रही एक महिला व दो बच्चे भी चपेट में आ गए जिसे महिला गंभीर घायल हो गई जिसे बालोतरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बच्चों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार राजूराम पुत्र भोजाराम पोटलिया की ढाणी के पास बकरियों के बाड़े पर आकाशीय बिजली गिरने पर हादसा हुआ। हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंच कर मौका रिपोर्ट बनाई।
रामसर. क्षेत्र के गंगाला गांव में मेघवालों की ढाणी निवासी प्रभूराम पुत्र उत्तमाराम मेघवाल के यहां बिजली गिरने पर गाय की मौत हो गई। गनीमत यह रही कि आसपास अन्य कोई नहीं होने पर जनहानि नहीं हुई। इस पर सबने राहत की सांस ली।
Hindi News / Barmer / आकाश से आई आफत,महिला पर गिरी, क्या हुआ पढ़े समाचार