आदर्श संस्थान के प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने बताया कि ग्राम पंचायत खुडासा एवं नोख में पिछले पांच वर्षों से जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थान ने पार्वतीदेवी को 1 लाख २५ हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की।
पार्वती देवी के पति खेताराम सियाग की कुछ दिन पूर्व सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी। संस्थान ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए चेक सुपुर्द कर परिवार को ढांढ़स बंधाया। इस दौरान आदर्श संस्थान के संरक्षक सुजानाराम भादू, मुकनाराम गोरसिया, नोख सरपंच एवं संस्थान सह संरक्षक जुगताराम भादू, समाजसेवी भोमाराम थोरी खुडासा, सचिव चम्पालाल जांगिड़, बालाराम भादू, जेठाराम भादू, नैनाराम गोदारा, सोनाराम सियोल भोमाराम भादू, बाबुलाल गुरलिया, रिड़मलराम भादू, जोगाराम सियाग, राजूराम भादू, प्रकाष दर्जी, प्रेम सियाग, जगवीर सियाग, महेन्द्र बेनिवाल आदि उपस्थित थे।