scriptचोरी की 4 स्कूटी व दो बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
बाड़मेर

चोरी की 4 स्कूटी व दो बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चुराए 6 दुपहिया वाहन बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी के दो मामले दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

बाड़मेरJun 19, 2024 / 09:42 pm

Mahendra Trivedi

crime case balotara
बालोतरा थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की आधा दर्जन वारदातों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 6 दुपहिया वाहन बरामद किए है। पुलिस ने इस मामले में एक किशोर को संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भिजवाया है।

वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया

थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि शहर में दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम को लेकर एएसआई पुरखाराम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर वारदातों का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद टीम ने विभिन्न चोरी वाले घटनास्थलों के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज विश्लेषण व तकनीकी मदद से संदिग्ध मंगलाराम पुत्र धुड़ाराम निवासी परेऊ को दस्तयाब कर पूछताछ की तो आरोपी ने दुपहिया वाहन चुराने की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।

पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चुराए 6 दुपहिया वाहन बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी के दो मामले दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

Hindi News / Barmer / चोरी की 4 स्कूटी व दो बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो