बाड़मेर

28अवैध नल कनेक्शन काटे, २3 से वसूला जुर्माना

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कार्यवाई

बाड़मेरAug 06, 2021 / 01:05 am

Dilip dave

28अवैध नल कनेक्शन काटे, २3 से वसूला जुर्माना

बाड़मेर. बाड़मेर ग्रामीण इलाको में बढ़ रहे जल माफियाओं के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कार्यवाई चल रही है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता सतवीर यादव ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता सुरेश चंद्र जैन के निर्देशानुसार बाड़मेर ग्रामीण में कई ढाणियों और मोहल्लों में अवैध जल कनेक्शनों की शिकायते मिल रही थी जिस पर गुरुवार को गुरुवार को बाड़मेर गादान, मेघवालों की ढाणी, मथरानियों की ढाणी और उसके के आसपास के क्षेत्र में जलदाय विभाग के अमले ने 28 अवैध नल कनेक्शन काटे। जल कनेक्शन काटने के साथ 23 उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाकर जुर्माना राशि वसूली गई।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के कनिष्ठ अभियंता पवन जांगिड़ ने बताया कि शहर में अवैध जल कनेक्शनों के साथ साथ उन जल माफियाओ के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो घरेलू पानी को एकत्रित कर महंगे दामों में पानी बेचते हैं।

Hindi News / Barmer / 28अवैध नल कनेक्शन काटे, २3 से वसूला जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.