सिणधरी ञ्च पत्रिका . उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के सिणधरी चारणान ग्राम पंचायत के भीलों की बस्ती में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोर देर रात एक रहवासी ढाणी से मकान में रखे 24 लाख नकद रुपए, 6 तोला सोना व 2 किलो चांदी चुरा ले गए। गुरुवार सुबह नकबजनी वारदात की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना अधिकारी बलदेवराम चौधरी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना का मौका मुआयना कर एफएसएल टीम को सूचना दी गई। टीम के मौके पर पहुंचने पर टीम ने वारदात के मौके से चोरों के पैरों के चिन्ह व सैंपल एकत्रित किए। थानाधिकारी बलदेवराम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिणधरी चारणान भीलों की बस्ती निवासी मांगाराम पुत्र जवानाराम भील ने रिपोर्ट दी कि बुधवार देर रात अज्ञात चोर उसके घर के अंदर रखे 24 लाख रुपए, ६ तोला सोना, 2 किलो चांदी चुरा कर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरों के पद चिन्हों के आधार पर 3 किलोमीटर तक मौका मुआयना किया। ३ किमी के बाद चोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। एफएसएल व साइबर टीम ने जुटाए साक्ष्य थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि बड़ी नकबजनी वारदात को लेकर स्पेशल टीम व साइबर टीम को मौके पर बुलाकर वारदात के स्थान से पद चिन्ह व साक्ष्य जुटाकर एकत्रित किए गए हैं। पुलिस के अनुसार पीडि़त परिवादी ने 4 माह पहले अपने नाम की जमीन बेचकर 24 लाख रुपए नकद ढाणी में बने मकान के अंदर एक सूटकेस में रखे थे।