बाड़मेर

थारनगरी में छह करोड़ से बनेंगी 21 किमी सडक़ें, मिलेगी सुविधा

– बजट घोषणा के तहत बाड़मेर शहर की सडक़ों का होगा नवीनीकरण

बाड़मेरOct 25, 2021 / 01:04 am

Dilip dave

थारनगरी में छह करोड़ से बनेंगी 21 किमी सडक़ें, मिलेगी सुविधा

बाड़मेर. दीपावली के मौके पर बाड़मेर शहरवासियों को राज्य सरकार ने सडक़ों की सौगात देते हुए वित्तीय स्वीकृति दी है।बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को क्रियान्वित करते हुए शहर में 21 किलोमीटर सडकों के लिए 6 करोड़ के नवीनीकरण के कार्यो की स्वीकृति मिली है। जैन ने बताया कि जयपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मिलकर उक्त स्वीकृतियां जारी करने का आग्रह किया था जिस पर अब स्वीकृति मिली है
मिलेगी सुविधा- बाड़मेर शहर में छह करोड़ से सडक़ों का निर्माण होने पर लगभग पूरे शहर में सडक़ों की स्थिति सुधर जाएगी। आमजन को इससे बेहतर सुविधा मिलेगी।- मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर

यहां बनेंगी सडक़ें- स्टेडियम गेट (80 फीट) से एनएच 68 तक व सिटी सेंटर से पानी की टंकी तक -1.10 करोड़- एनएच 68 से टाउनशिप होते हुए जटिया छात्रावास तक -70 लाख- मैन चौहटन रोड से प्रतापजी की प्रोल -23 लाख- कलक्टर आवास से तनसिंह सर्कल से पनघट रोडचौक तक- 50 लाख- बॉर्डर होम गार्ड से हिंगलाज मंदिर से गेहूं रोड तक -39 लाख- नवले की चक्की से माता राणी भटियाणी मंदिर तक – 44 लाख- मंसुरिया कॉलोनी में रमेश कुमार के मकान से सफी मोहम्मद व मेन सीसी रोड से हरीश चौहान से रूपचंद परिहार के मकान तक- 14 लाख- शास्त्री नगर की मुख्य सडक़ हाइवे से जोडऩे वाली सडक़(जोगियों की दड़ी स्कूल रोड तक)-13 लाख- हरिजन श्मशान से एनएच 68 तक की सडक़ -13 लाख- वार्ड संख्या 45 हरिसिंह भाटी के मकान से जितेंद्र खत्री के मकान तक -13 लाख- अम्बेडकर नगर मोहनलाल पंवार से सीजे 27 हरजीराम के मकान तक एवम कस्टम क्वाटर रोड से थार स्कूल तक -15 लाख- . पपसिह के मकान से होमगार्ड बॉउंड्री रेवंतदान चारण के मकान तक,मोडली भाखरी स्कूल से खेमाराम गौड़ के मकान तक व ललित कुमार खत्री के मकान से रतनसिंह के मकान से श्रीमाली बगीची तक – 21 लाख- चिंदरियो की जाल से महावीर सर्कल तक – 16 लाख- लक्ष्मण जीनगर मकान से महादेव टेंट हाउस व कैलाश इंटरनेशनल होटल से छीणों की आखली तक वार्ड 22 -16 लाख- विष्णु कॉलोनी में सदर थाने से मोहन भार्गव के मकान तक -13 लाख- . वार्ड 22 में छोटूराम वडेरा से भीमराज खोरवाल से होते हुए केवलजी की फेक्ट्री तक – 13 लाख- बलदेव नगर में एनएच 68 से आदूराम प्रजापत के मकान तक -32 लाख- इंद्रा कॉलोनी में मिरासी छात्रावास से श्रीयादे सर्कल तक -35 लाख- तिलक नगर में अम्बेडकर छात्रावास से इब्राहिम खिलजी के मकान तक – 11 लाख- गांधी नगर में विश्वकर्मा नोहरे से शिव मंदिर तक – 25 लाख- शिव नगर में भीमराज खोरवाल से जटिया समाज जमीन तक – 14 लाख

Hindi News / Barmer / थारनगरी में छह करोड़ से बनेंगी 21 किमी सडक़ें, मिलेगी सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.