बाड़मेर

रिफाइनरी से 107 किलो तांबा और 438 किलो लोहा चोरी, बस में भरकर ले गए स्क्रैप

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है। आरोपियों से 107 किलो तांबे का तार व 438 किलो लोहे के स्क्रेप बरामद कर स्क्रेप परिवहन में प्रयुक्त एक बस को भी जब्त किया है।

बाड़मेरMar 01, 2024 / 10:45 pm

Mahendra Trivedi

रिफाइनरी से 107 किलो तांबा और 438 किलो लोहा चोरी, बस में भरकर ले गए स्क्रैप

पचपदरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को रिफाइनरी से लोहे व तांबे का स्क्रेप चुरा बस से बाहर लाने के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है। आरोपियों से 107 किलो तांबे का तार व 438 किलो लोहे के स्क्रेप बरामद कर स्क्रेप परिवहन में प्रयुक्त एक बस को भी जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह ने बताया कि पचपदरा थाने में 26 फरवरी को मगसिह पुत्र रणछोडसिह जाति राजपूत निवासी हनवंत नगर शेरगढ हाल आर एस सेक्युरिटी रिफाइनरी पचपदरा ने मामला दर्ज करवाया कि निर्माणाधीन एचआरआरएल रिफाईनरी प्रोजेक्ट में निर्माण के दौरान उपयोग ली जाने वाली तांबें की तार तथा लोहे के स्क्रेप की चोर चोरी कर ले गए। चोरी घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्माणाधीन एचआरआरएल रिफाईनरी प्रोजेक्ट में तांबें की तार तथा लोहे के स्क्रेप चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर एएसपी सुभाषचन्द्र खोजा व डीएसपी पचपदरा भूपेन्द्र चौधरी के सुपरविजन में पचपदरा सीआई अमराराम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
स्क्रेप चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार

टीम ने मुखबिरी तंत्र की मदद से तीन शातिर चोरों को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उन्होंने रिफाइनरी में लोहे व तांबे के स्क्रेप चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर बाड़मेर के भाडखा निवासी जेठाराम पुत्र मोटाराम, आदर्श चवा बाड़मेर निवासी कैलाश कुमार पुत्र ठाकराराम व रूगाराम पुत्र कृपाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 107 किलो तांबे का तार व 438 किलो लोहे के स्क्रेप बरामद कर स्क्रेप परिवहन में प्रयुक्त एक बस को भी जब्त किया गया।

Hindi News / Barmer / रिफाइनरी से 107 किलो तांबा और 438 किलो लोहा चोरी, बस में भरकर ले गए स्क्रैप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.