बरेली

तेजाब पीने से युवती की मौत, परिवार का दावा, बोतल खोलते समय मुंह में गया

भोजीपुरा क्षेत्र के दादरी पट्टी गांव में तेजाब पीने से 23 वर्षीय युवती शबाना की मौत हो गई।

बरेलीDec 05, 2024 / 08:37 pm

Avanish Pandey

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के दादरी पट्टी गांव में तेजाब पीने से 23 वर्षीय युवती शबाना की मौत हो गई। इलाज के दौरान बुधवार देर रात उसकी हालत गंभीर होने के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार को गंभीर हालत में कराया था भर्ती

मंगलवार को शबाना के पिता शब्बीर खान ने उसे गंभीर हालत में एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। परिजनों का कहना है कि शबाना बाथरूम की सफाई के लिए तेजाब की बोतल खोलने की कोशिश कर रही थी। बोतल का ढक्कन अधिक कसा होने के कारण उसने इसे मुंह से खोलने की कोशिश की, जिससे तेजाब उसके मुंह में चला गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई।

भोजीपुरा पुलिस ने शुरू की जांच

इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी परिजनों से मिली है, लेकिन घटना की सटीकता के लिए मोहल्ले के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / तेजाब पीने से युवती की मौत, परिवार का दावा, बोतल खोलते समय मुंह में गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.