बरेली

दो लाख रुपये न देने पर महिला को घर से निकाला, छह पर एफआईआर

सुभाषनगर थाना क्षेत्र में ससुराल पक्ष के लोगों ने एक महिला को दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर उसके दो बच्चों के छीन कर घर से भगा दिया।

बरेलीDec 06, 2024 / 08:38 pm

Avanish Pandey

बरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में ससुराल पक्ष के लोगों ने एक महिला को दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर उसके दो बच्चों के छीन कर घर से भगा दिया। एसएसपी के आदेश पर छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करते हैं ससुरालिया

थाना क्षेत्र की करगैना निवासी पूजा ने बताया कि उसका शादी आठ साल पहले सुभाषनगर के रहने वाले सोनू के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद भी दहेज को लेकर अभी तक शारीरिक व मानसिक प्रताड़ीत किया जा रहा है। ससुराल पक्ष के लोग कम दहेजद देने का ताना देते हुए अक्सर उसके साथ मारपीट कर विवाद करते रहते हैं। मजदूरी कर के लाए गए रुपये को भी छीन लेते हैं।

पति, देवर, ससुर और सास ने की मारपीट

आरोप है कि दो अप्रैल को पति सोनू के साथ सोनू के पिता खुमानी, सास मीना, देवर, नन्द रोशनी, भाई अनिल उसके साथ मरपीट कर घर से निकाल दिए। साथ ही बोले कि दो लाख रुपये लेकर आना तब बेटे और बेटी को लेकर जाना। एसएसपी के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / दो लाख रुपये न देने पर महिला को घर से निकाला, छह पर एफआईआर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.