दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करते हैं ससुरालिया
थाना क्षेत्र की करगैना निवासी पूजा ने बताया कि उसका शादी आठ साल पहले सुभाषनगर के रहने वाले सोनू के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद भी दहेज को लेकर अभी तक शारीरिक व मानसिक प्रताड़ीत किया जा रहा है। ससुराल पक्ष के लोग कम दहेजद देने का ताना देते हुए अक्सर उसके साथ मारपीट कर विवाद करते रहते हैं। मजदूरी कर के लाए गए रुपये को भी छीन लेते हैं।
पति, देवर, ससुर और सास ने की मारपीट
आरोप है कि दो अप्रैल को पति सोनू के साथ सोनू के पिता खुमानी, सास मीना, देवर, नन्द रोशनी, भाई अनिल उसके साथ मरपीट कर घर से निकाल दिए। साथ ही बोले कि दो लाख रुपये लेकर आना तब बेटे और बेटी को लेकर जाना। एसएसपी के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।