बरेली

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की मौत, बहन ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

एक महीने के प्रेम प्रसंग के बाद 35 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती बारादरी क्षेत्र में किराए के मकान में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी।

बरेलीDec 31, 2024 / 07:35 pm

Avanish Pandey

बरेली। एक महीने के प्रेम प्रसंग के बाद 35 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती बारादरी क्षेत्र में किराए के मकान में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। अचानक तबियत खराब होने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने शैलेंद्र सक्सेना पर हत्या का आरोप लगाया है।

किराए के कमरे में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी महिला

शाहजहांपुर के थाना कांट कस्बे के रहने वाले शैलेंद्र सक्सेना और 35 वर्षीय युवती, जो टनकपुर की निवासी थीं, बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के सतीपुर चौराहे पर किराए के कमरे में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। सविता रामपुर गार्डन के एक हॉस्टल में गार्ड का काम करती थीं, जबकि शैलेंद्र पड़ोस के एक हॉस्टल में कुक था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और एक महीने पहले दोनों ने साथ रहने का फैसला किया।

अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम, मृतका की बहन ने लगाए आरोप

सोमवार सुबह शैलेंद्र ने युवती की तबीयत बिगड़ने की सूचना उसके परिवार को दी। उसने बताया कि वह युवती को अस्पताल ले जा रहा है। लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचा, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत से परिवार गहरे सदमे में है। मां ने रोते हुए कहा, मेरी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। वह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और हमारे परिवार का सहारा थी। मृतका की बहन ने शैलेंद्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है।

प्रेमी शैलेंद्र से पुलिस करेगी पूछताछ

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। परिजनों के आरोपों के आधार पर शैलेंद्र से पूछताछ की जाएगी। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं और मृतका के परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Bareilly / लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की मौत, बहन ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.