बरेली

दो बाईकों की भिड़ंत में महिला की मौत, एक पर एफआईआर, जाने मामला

अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से दवाई लेकर लौट रही बुजुर्ग महिला को पीछे से आ रही तेज रफ्तार दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। आनन फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के परिजनों ने बाइक चालक पर एफआईआर दर्ज कराई है।

बरेलीJan 22, 2025 / 12:35 pm

Avanish Pandey

बरेली। अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से दवाई लेकर लौट रही बुजुर्ग महिला को पीछे से आ रही तेज रफ्तार दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। आनन फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के परिजनों ने बाइक चालक पर एफआईआर दर्ज कराई है।

दवाई लेकर लौट रही थी बुजुर्ग महिला

आंवला थाना क्षेत्र के नूरपुर निवासी स्वर्गीय अभिलाग सिंह की पत्नी 70 वर्षीय सत्यवती देवी मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से दवाई लेकर लौट रही थी। तभी रामनगर रोड पर उनकी बाइक में दूसरी बाइक सवार तीन लोगों ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बुजुर्ग महिला को आंवला सीएससी में भर्ती कराया। वहां से बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

बाइक चालक पर कराई परिजनों ने एफआईआर

पोस्टमार्टम हाउस पर बुजुर्ग महिला के रिश्तेदार गौतम सिंह ने बताया कि वह उन्हें दवाई दिलाने आंवला ले गए थे। वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। बाइक में टक्कर मारने वाले आंवला क्षेत्र के रहने वाले 19 वर्षीय बीए के छात्र व्यासपाल पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द हिरासत में लिया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / दो बाईकों की भिड़ंत में महिला की मौत, एक पर एफआईआर, जाने मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.