ढाई साल पहले हुई थी शादी
मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले युवक की शादी ढाई साल पहले भोजीपुरा थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगे। पत्नी के कहने पर युवक अपने परिवार से अलग रहने लगा था।
नशीला पदार्थ खिलाकर किया हमला
28 दिसंबर की शाम दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। आरोप है कि इसके बाद पत्नी ने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और पति को खिला दिया। जब वह बेहोश हो गया, तो आरोपी महिला ने ब्लेड से उसके गुप्तांग की नस काटने की कोशिश की।
वारदात के बाद घर से फरार हुई महिला
हमले के बाद महिला घर में रखे जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। होश में आने पर युवक ने किसी तरह अपने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी महिला की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित युवक के पिता ने रविवार को सीबीगंज थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसमें गुप्तांग सही पाया गया। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेषज्ञ सर्जन से दोबारा जांच कराई जाएगी। पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी है।