कालीबाड़ी के गगन ब्रदर्स ने राणा शुगर मिल से खरीदी थी चीनी बरेली के बरादारी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित गगन ब्रदर्स के मालिक पुनीत अग्रवाल ने तीन जुलाई को शाहबाद के राणा शुगर मिल से ढाई सौ क्विंटल चीनी करीब दस लाख रुपये में खरीदी थी।यह चीनी फर्रुखाबाद के कायमगंज के व्यापारी सुनील कुमार और अनिल कुमार को जानी थी, लेकिन चीनी से लदा ट्रक रास्ते से ही लापता हो गया था। चीनी को राणा शुगर मिल से ट्रक में भरा गया था।
फर्रुखाबाद जाते समय हो गया था चोरी फर्रुखाबाद ले जाते समय ट्रक चोरी होने की घटना बताई गई थी। जिसके बाद व्यापारी ने चीनी की चोरी का संदेह ट्रक मलिक कुलदीप, चालक सचिन सागर पर जताया था। इसकी शिकायत उन्होंने शाहबाद थाना पुलिस और एसपी रामपुर से की। शुक्रवार को इसकी शिकायत एडीजी जोन रमित शर्मा से की। इसके बाद एडीजी के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस हरकत में आई और ट्रक बरामद कर लिया। पुलिस ने चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर सचिन सागर निवासी मजरा पीपली नायक थाना टांडा रामपुर, चीनी के खरीदार महेश निवासी ग्राम कैथल थाना चंदौसी संभल, ट्रक का मालिक कुलदीप और इसके पिता रामवीर, कुलदीप की मां ओमवती निवासी ग्राम आलमपुर कुदैया थाना चंदौसी संभल को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक ट्रक, 77 कट्टे चीनी से भरे हुए और 75 खाली बोरे बरामद किए। मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।